---Advertisement---

 
क्रिकेट

लो जी Ishan kishan के साथ फिर हो गया ‘खेला’, Duleep Trophy 2025 से हुए बाहर, जानिए वजह

Ishan kishan: ईशान किशन पिछले 2 साल से क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं. उनके पास दलीप ट्रॉफी 2025 में रन बनाकर टीम में वापसी करने का मौका था, लेकिन वो अब इस बड़े टूर्नामेंट से भी बाहर हो चुके हैं.

Ishan Kishan has been ruled out of Duleep Trophy 2025
Ishan Kishan has been ruled out of Duleep Trophy 2025

Ishan kishan: ईशान किशन के साथ कुछ भी ठीक नहीं हो रहा. टीम इंडिया से बाहर चल रहे इस स्टार की घरेलू क्रिकेट यानी दलीप ट्रॉफी 2025 में वापसी होने वाली थी. उन्हें कप्तान भी बनाया गया था, लेकिन टूर्नामेंट के आगाज से ठीक 10 दिन पहले उन्हें बड़ा झटका लगा. रविवार यानी 17 अगस्त को खबर आई कि किशन चोट के चलते दलीप ट्रॉफी नहीं खेल पाएंगे. यह ईस्ट जोन के लिए भी झटका है, क्योंकि किशन इस टीम को लीड करने वाले थे. अब उनकी जगह ईस्ट जोन में ओडिशा के 120 साल के विकेटकीपर बैटर आशीर्वाद जैन को मौका मिला है, जबकि कप्तानी का जिम्मा अब बंगाल के सीनियर बैटर अभिमन्यू ईश्वरन करेंगे, जो पहले टीम के उपकप्तान चुने गए थे.

ईशान किशन को लेकर ये खबर तब आई जब इसी हफ्ते एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान होना है. संजू सैमसन प्रमुख विकेटकीपर के तौर पर पहली पसंद हैं. बैकअप विकेटकीपर के लिए जितेश शर्मा, ईशान किशन और ध्रुव जुरेल के नाम सामने आए थे. हो सकता था किशन की लॉटरी लग जाती, लेकिन टूर्नामेंट के ठीक पहले चोट के चलते वो दलीप ट्ऱॉफी से बाहर हो गए. इसलिए अब एशिया कप 2025 में किशन का दिखना नामुमकिन हो गया है.

---Advertisement---

ईशान किशन क्यों हुए बाहर?

दरअसल, ईशान किशन को चोट ने परेशान करके रखा है. पिछले दिनों जब टीम इंडिया इंग्लैंड टूर पर थी तो आखिरी टेस्ट के लिए ऋषभ पंत नहीं थे. वो चोट के चलते बाहर थे. ऐसे में ईशान को मौका मिलना तय था, लेकिन वो मैच से ठीक पहले स्कूटी से गिरने के चलते चोटिल हो गए थे. लिहाजा फिर नारायण जगदीशन को स्क्वाड में जगह मिली थी. उस वक्त आईं रिपोर्ट में दावा किया गया था कि ईशान के टखने में चोट है. 10 टांके लगे हैं. अब माना जा रहा है कि इसी चोट ने उन्हें दोबारा परेशान कर दिया है. हालांकि इसे लेकर अब तक ऑफिशियली डिटेल सामने नहीं आई है.

---Advertisement---

ईशान किशन की जगह कौन टीम में आया?

ईशान किशन की जगह जो आशीर्वाद स्वैन टीम में आए हैं, उनका फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर बढ़िया है. इस खिलाड़ी ने अब तक 11 मैच खेले और 21 पारियों में 30.75 की औसत से 615 रन किए हैं. बेस्ट स्कोर 77 रन है. तीन अर्धशतक जड़े हैं. इसके अलावा. दलीप ट्रॉफी 2025 के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में ईस्ट जोन का सामना नॉर्थ जोन से 28 से 31 अगस्त तक होगा. यह मुकाबला बेंगलुरु के बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ग्राउंड में होना है.

दलीप ट्रॉफी 2025 के लिए अब ऐसी है ईस्ट जोन की टीम

अभिमन्यु ईश्वरन, आशीर्वाद स्वैन (विकेटकीपर), संदीप पटनायक, विराट सिंह, डेनिश दास, श्रीदाम पॉल, शरणदीप सिंह, कुमार कुशाग्र, रियान पराग, उत्कर्ष सिंह, मनीषी, सूरज सिंधु जयसवाल, मुकेश कुमार, आकाश दीप और मोहम्मद शमी.

स्टैंडबाय: मुख्तार हुसैन, वैभव सूर्यवंशी, स्वास्तिक सामल, सुदीप कुमार घरामी और राहुल सिंह.

ये भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान से नहीं खेलेगी टीम इंडिया’, Asia Cup 2025 में IND vs PAK मैच पर आया बड़ा बयान

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के सलेक्शन पर बड़ी खबर, शुभमन गिल समेत इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.