ईशान किशन को मिला SMAT ट्रॉफी जीतने का इनाम, T20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 2 साल बाद हुई टीम इंडिया में वापसी
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कई चौंकाने वाले फैसले देखने को मिले हैं. शुभमन गिल को इस टीम से बाहर कर दिया गया है, जबकि करीब 2 साल बाद विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी हुई है.
Ishan Kishan Comeback, T20 World Cup 2026: अगले साल 7 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टी20 वर्ल्ड कप के साथ-साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की. इस स्क्वॉड में कई चौंकाने वाले बदलाव देखने को मिले.
शुभमन गिल की इस टीम से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया. वहीं, करीब 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को सीधे वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली. ईशान ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है, जहां उन्होंने बल्ले से भी खूब धमाल मचाया था.
ईशान किशन की हुई टीम इंडिया में वापसी
लगभग 2 साल से टीम इंडिया से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन की टीम में वापसी हुई है. ईशान ने आखिरी बार भारत के लिए नवंबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था. खराब फॉर्म के चलते उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन अब ईशान को सीधे टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए टीम इंडिया में जगह मिल गई है. ईशान ने हाल ही में अपनी कप्तानी में झारखंड टीम को पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जिताया.
इतना ही नहीं, ईशान ने पूरे टूर्नामेंट में बल्ले से धमाकेदार प्रदर्शन किया और 10 मैचों में 517 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक भी जड़ा. इस बेहतरीन के दम पर ईशान टी20 वर्ल्ड कप टीम में अपनी जगह पक्की करने में कामयाब रहे. इसके साथ ही ईशान को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में शामिल किया गया है.
ईशान किशन का टी20I करियर
ईशान किशन ने 14 मार्च 2021 को इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. उन्होंने अब तक खेले 32 टी20I मैचों में 25.68 की औसत और 124.38 के स्ट्राइक रेट से 796 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 6 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली हैं.
T20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया स्क्वॉड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल (उपकप्तान), जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, ईशान किशन.