ईशान किशन की धुआंधार बल्लेबाजी, 10 चौके-8 छक्के जड़ मचाया कोहराम, महज इतनी गेंदों में ही ठोका शतक
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में बल्ले से धूम मचा दी है. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा और टीम को जीत दिलाई. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने कितनी गेंदों में शतक जड़ा.
Syed Mushtaq Ali Trophy 2025: टीम इंडिया से बाहर चल रहे सलामी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने घरेलू टूर्नामेंट में धूम मचा रहे हैं. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा है. इस पारी में ईशान किशन ने झारखंड के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने 10 चौके और 8 गगनचुंबी छक्के जड़े. उनकी इस पारी के दम पर झारखंड की टीम ने शानदार जीत हासिल की.
Power, precision, and a 𝐭𝐨𝐧 of class from our Pocket Dynamo 💥
[Ishan Kishan | SMAT] pic.twitter.com/yXhX41DD5t---Advertisement---— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) November 30, 2025
45 गेंदों में जड़ा तूफानी शतक
ईशान किशन ने त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए मैच में महज 45 गेंदों में शतक जड़ा दिया. उन्होंने इस पारी में त्रिपुरा के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए कोहराम मचा दिया. इस मैच में उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 226 के स्ट्राइक रेट से 113 रनों की शानदार पारी खेली. इस मैच में वो नाबाद रहे और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. इस शतक के बाद अगर आगे भी टूर्नामेंट में उनका इसी तरह का प्रदर्शन जारी रहता है तो अगले साल होने वाले टी20 विश्व कप के लिए वो अपनी दावेदारी पेश करते हुए नजर आ सकते हैं.
झारखंड ने हासिल की दमदार जीत
ईशान किशन टूर्नामेंट में झारखंड की टीम की कप्तानी कर रहे हैं और उन्होंने पहले ही मैच में कप्तानी पारी खेलते हुए टीम को जीत दिलाई. मैच में त्रिपुरा की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 182 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान मणिशंकर ने 21 गेंदों में 42 रनों की आतिशी पारी खेली. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी झारखंड के लिए कप्तान ईशान की शतकीय पारी के दम पर महज 17.3 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. झारखंड की टीम ने ये मुकाबला 8 विकेट से अपना नाम किया.