ISL vs LAH Dream Team: आईपीएल की तरह ही पाकिस्तान में पीएसएल की शुरुआत 11 अप्रैल से होने जा रही है. सीजन का पहला मुकाबला शादाब खान इस्लामाबाद यूनाइटेड और शाहीन अफरीदी की लाहौर कलंदर्स से होगा. ये मुकाबला रावलपिंडी स्टेडियम में रात 9 बजे से शुरू होगा. इस्लामाबाद यूनाइटेड इस बार पूरी तरह से बैलेंस साइड नजर आ रही है तो वहीं लाहौर कलंदर्स भी मैच का रुख कभी भी पलट सकती है.
ऐसे में अगर आप इस मैच के लिए ड्रीम टीम बनाने का मन बना रहे हैं तो इस आर्टिकल में हम उन 11 खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि आपको ज्यादा से ज्यादा अंक दिला सकते हैं.
🥁 MELA SAJ RAHA HAI AAJ 🥁
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) April 11, 2025
Defending champions @IsbUnited vs @lahoreqalandars 👌
🕰️ 8:30 PM
🗓️ 11 April
🏟️ Rawalpindi Cricket Stadium
Get tickets: https://t.co/cHzZUe317o 🎟️ #HBLPSLX l #ApnaXHai pic.twitter.com/zc85bj7o8n
दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
लाहौर कलंदर्स और इस्लामाबाद यूनाइटेड के हेड टू हेड रिकॉर्ड को देखें तो इस्लामाबाद की टीम का पलड़ा थोड़ा भारी नजर आ रहा है. अब तक दोनों टीमों के बीच 19 मुकाबले खेले गए हैं जिसमें से इस्लामाबाद ने 10 मैचों में जीत हासिल की है तो वहीं लाहौर 9 मैचों में जीत पाया है. इस बार भी दोनों टीमों के बीच बराबरी की टक्कर देखने को मिल सकती है.
रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट
रावलपिंडी की पिच गेंदबाजों के लिए बिलकुल भी मददगार नहीं होती है और यहां ज्यादातर बल्लेबाजों का बोलबाला देखने को मिलता है. इस मैच में भी बल्लेबाजों की गूंज दिखाई दे सकती है. इस पिच पर टारगेट चेज करना आसान होता है और बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को ड्यू से भी लड़ना पड़ेगा तो ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करती हुई नजर आ सकती है.
ISL vs LAH ड्रीम टीम
विकेटकीपर: सैम बिलिंग्स
बल्लेबाज: रासी वैन डर डुसेन, फखर जमान, डेरिल मिचेल
ऑलराउंडर: शादाब ख़ान (C) सिकंदर रजा, मैट शॉर्ट, आगा सलमान
गेंदबाज: शाहीन अफरीदी (VC), हारिस रऊफ, नसीम शाह
दोनों टीमों की पूरा स्क्वाड
इस्लामाबाद यूनाइटेड: कॉलिन मुनरो, हैदर अली, रासी वान डेर डुसेन, सलमान आगा, आजम खान (विकेटकीपर), इमाद वसीम, जेसन होल्डर, शादाब खान (कप्तान), नसीम शाह, रिले मेरेडिथ, रुम्मन रईस, एंड्रीज़ गौस, सलमान इरशाद, साद मसूद, हुनैन शाह, बेन द्वारशुइस, मैथ्यू शॉर्ट, मोहम्मद नवाज.
लाहौर कलंदर्स टीम: फखर जमान, कुसल परेरा, डेरिल मिशेल, सैम बिलिंग्स, आसिफ अली, मोहम्मद नईम, मुहम्मद अखलाक (विकेटकीपर), शाहीन अफरीदी (कप्तान), हारिस रऊफ, जमान खान, मोमिन कमर, डेविड विसे, सिकंदर रजा, टॉम कुरेन, अब्दुल्ला शफीक, रिशाद हुसैन, सलमान मिर्जा, आसिफ अफरीदी, जहांदाद खान, मोहम्मद अज़ाब
ये भी पढ़िए- IPL 2025: Ruturaj Gaikwad का रिप्लेसमेंट पहले से ही ढूंढ चुकी है CSK! फ्रेंचाइजी से जुड़ सकता है ये खिलाड़ी