IPL 2025 सीजन के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने एक बड़ा दांव चला है. केकेआर ने एक नए और धाकड़ ऑलराउंडर को अपने खेमे में शामिल किया है. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि इंडियन स्ट्रीट प्रीमियर लीग (ISPL) में सबसे महंगी बोली पाने वाले अभिषेक दलहोर हैं.
केकेआर ने अभिषेक दलहोर को बतौर नेट गेंदबाज टीम से जोड़ा है. उन्होंने ISPL में मुंबई की ओर से खेलते हुए खूब धमाल मचाया था. उनकी तेज गेंदबाजी और मैच जिताऊ परफॉर्मेंस ने सबका ध्यान खींचा. ऐसे में केकेआर का ये दांव आने वाले मैचों में गेमचेंजर साबित हो सकता है.
कौन है अभिषेक दलहोर?
लखनऊ सुपर जायंट्स से अपने ही घर में हारने के बाद KKR ने अभिषेक दलहोर को नेट बॉलर के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है. अभिषेक दलहोर ISPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से सबको इंप्रेस किया था. साल 1999 में अंबाला में जन्मे अभिषेक दलहोर ने इस साल की शुरुआत में आयोजित ISPL सीजन 2 में अमिताभ बच्चन के स्वामित्व वाली माझी मुंबई को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी.
एक मिडिल क्लास परिवार से आने वाले अभिषेक ने गली क्रिकेट से अपना करियर शुरू किया और देश भर में विभिन्न स्थानीय टूर्नामेंटों में खेलकर अपनी पहचान बनाई. ISPL में उन्होंने दो सीजन में मुंबई की तरफ से खेलते हुए 19 मैचों में 324 रन ठोके और 33 विकेट भी झटके. पहले सीजन में वो प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने थे, जबकि दूसरे सीजन में उन्हें बेस्ट बॉलर का खिताब मिला.
🚨 A VICTORY OF ISPL 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 9, 2025
Abhishek Dalhor, played in Indian Street Premier League is one of the net bowlers in the Defending Champions, Kolkata Knight Riders in IPL 2025 🏆 pic.twitter.com/O20w9eEJz9
Abhishek Dalhor, also called Karan Ambala, who plays for Majhi Mumbai team in ISPL, which is owned by Amitabh & Abhishek Bacchan, has been picked as net bowler for Kolkata Knight Riders. The Ambala lad is first ISPL product to have been picked up by an IPL team #ISPL @ispl_t10 pic.twitter.com/71z6gVW1xx
— Gaurav Gupta (@toi_gauravG) April 9, 2025
IPL 2025 में KKR का प्रदर्शन
आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स का प्रदर्शन अब तक मिला-जुला रहा है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में केकेआर ने 5 में से सिर्फ 2 मुकाबले जीते हैं और 3 में हार झेली है. पिछले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने कोलकाता को उन्हीं के होम ग्राउंड पर 4 रन से हरा दिया. लखनऊ ने पहले बैटिंग करते हुए 3 विकेट पर 238 रन बना डाले थे. जवाब में केकेआर की टीम ने भी अच्छा टारगेट चेज किया लेकिन 7 विकेट पर 234 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़ें- बीच IPL रोहित-हार्दिक ने बदली MI की जर्सी, जय शाह के साथ तस्वीर हुई वायरल!