वो 3 अनजान खिलाड़ी, जिनके दम पर इटली को मिला वर्ल्ड कप का टिकट, दूसरे देश से बुलाया था कप्तान
T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका में अगले साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इटली की टीम ने क्वालिफाई कर लिया. नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए क्वालिफायर मुकाबले में हार के बाद भी इटली ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपना टिकट पक्का कर लिया. पढ़ें पूरी खबर..

T20 World Cup 2026: जब क्रिकेट फैंस की नजरें भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच पर टिकीं थी, तब यूरोप के एक फुटबॉल प्रेमी देश ने क्रिकेट के नक्शे पर अपनी जोरदार दस्तक दी. इटली, जिसने कभी भी किसी आईसीसी वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में जगह नहीं बनाई थी, उसने आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई कर सबको चौंका दिया. 11 जुलाई 2025 को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेले गए आखिरी यूरोप क्वालिफायर मुकाबले में भले ही इटली को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन नेट रन रेट के दम पर टीम ने वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर लिया. इटली के यहां तक के सफर में कुछ गुमनाम योद्धा थे, जो डटकर खड़े रहे और टीम की नैया पार लगाई.
इसमें सबसे रोचक पहलू यह रहा कि इटली ने अपने कप्तान को ही दूसरे देश से बुलाया और कुछ ऐसे खिलाड़ियों को मौका दिया जिनका जन्म इटली में नहीं हुआ, लेकिन दिल से वो अब इटालियन क्रिकेटर हैं. आइए जानें उन तीन अनजान लेकिन बेहद असरदार खिलाड़ियों के बारे में, जिनके बिना शायद इटली का यह सपना अधूरा रह जाता.
Joy in the Italian camp after sealing their first-ever spot at the ICC Men’s #T20WorldCup 🤩 pic.twitter.com/uVaYtQqjvT
— ICC (@ICC) July 12, 2025
1. जो बर्न्स (Joe Burns)
इटली के यहां तक के सफर में सबसे ज्यादा योगदान है टीम के कप्तान जो बर्न्स का. ऑस्ट्रेलिया के लिए 23 टेस्ट और 6 वनडे खेलने वाले जो बर्न्स ने साल 2024 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट को छोड़कर इटली जाने का कठिन फैसला लिया था. वो 2020 से ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर चल रहे थे. इटली में शिफ्ट होने के 6 महीने के भीतर उन्हें वहां की नेशनल टीम की कमान सौंप दी गई थी. अब उन्होंने अपनी अगुवाई में इटली को टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई करवा दिया है.
यूरोप क्वालिफायर 2025 में इटली के कप्तान जो बर्न्स ने 3 मैच में 60 रन बनाए. इतना ही नहीं उन्होंने बढ़िया कप्तानी के दम पर टीम को यहां तक पहुंचाया. इस क्वालिफायर में इटली ने कुल चार मुकाबले खेले, जिसमें से दो मैच में टीम को जीत मिली और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. जबकि, आखिरी मुकाबले में नीदरलैंड्स ने 9 विकेट से हरा दिया था.
Joe Burns, former Aussie Test player, dedicated himself to this sport to honor the roots of his family..
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) July 11, 2025
Today, Joe Burns, Captain of Italy, has told the world: 𝘚𝘦𝘦 𝘺𝘰𝘶 𝘢𝘵 𝘵𝘩𝘦 #𝘛20𝘞𝘰𝘳𝘭𝘥𝘊𝘶𝘱 🔥 pic.twitter.com/3jRaQ7bPUM
2. हैरी मैनेंटी (Harry Manenti)
हैरी मैनेंटी ने इटली के लिए कमाल का खेल दिखाते हुए गेंद और बल्ले दोनों से बेहतरीन प्रदर्शन किया. उन्होंने तीन मैच में सबसे ज्यादा 8 विकेट चटकाए और 83 रन भी बनाए. इटली के स्टार ऑलराउंडर हैरी मैनेंटी ने के इंटरनेसनल करियर की बात करें तो उन्होंने 12 जुलाई 2022 को ग्रीस के खिलाफ अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने इटली के लिए अब तक 18 टी20 मैच में 325 रन और 34 विकेट चटकाए हैं.

3. एंथनी मोस्का (Anthony Mosca)
इटली टीम के टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए क्वालिफाई करने में एंथनी मोस्का का भी योगदान है. उन्होंने यूरोप क्वालिफायर 2025 में तीन मैच में 81 रन बनाए. वो इटली की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं. 33 साल के एंथनी मोस्का इटली के दाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. मोस्का ने इटली के लिए अब तक 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 422 रन दर्ज है.
ये भी पढ़ें:- 35 साल से लॉर्ड्स में फेल हो रहे हैं भारतीय कप्तान, गिल का नाम भी लिस्ट में शामिल, आंकड़े जानकर हो जाएंगे हैरान