6 6 6: छक्कों की हैट्रिक के कुछ घंटे बाद ही कप्तान बन गया ये खिलाड़ी, 21 साल में चमकी किस्मत
Jacob Bethell: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के उभरते सितारे को 13 टी20 मैचों के बाद ही कप्तानी दे दी गई है. ये खिलाड़ी इस वक्त द हंड्रेड में खेल रहा है, जहां उसने 15 अगस्त की रात हुए मुकाबले में छक्कों की हैट्रिक जमाई और उसके कुछ घंटे बाद वो कप्तान नियुक्त कर दिया गया.

Jacob Bethell: वो खिलाड़ी जिसने एक मुकाबले में छक्कों की हैट्रिक लगाई और महज 4-5 घंटों के बाद उसे कप्तानी दे गई है. इस पर आसानी से यकीन करना मुश्किल लगता है, लेकिन यह सच है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने बहुत कम समय में बड़ा नाम कमाया है. आईपीएल 2025 में ये खिलाड़ी आरसीबी के लिए डेब्यू भी कर चुका है और अब इंग्लैंड टीम की लीड भी करेगी. नाम है जैकब बेथेल. उन्हें कप्तानी मिलने के तार कहीं ना कहीं इंग्लैंड में खेली जा रही द हंड्रेड लीग से जुड़े हैं. इस लीग में जैकब बेथेल बर्मिंघम फीनिक्स टीम का हिस्सा हैं.
भारतीय समय के अनुसार 15 अगस्त की रात 11 बजे हुए मुकाबले में उन्होंने नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के खिलाफ 48 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें छक्कों की हैट्रिक भी शामिल थी. इस पारी के करीब 4 घंटे बाद ही उन्हें इंग्लैंड की टी20 टीम का कप्तान बना दिया गया. वो आयरलैंड दौरे पर टीम की लीड करेंगे. हालांकि बेथेल को कप्तानी मिलने की वजह सिर्फ यह पारी और छक्कों की हैट्रिक नहीं है, बोर्ड उनमें फ्यूचर देख रहा है. इसलिए 21 साल के बेथेल को कप्तानी का जिम्मा सौंपा गया है. इंग्लैंड टूर पर सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. ऐसे में हैरी ब्रूक की जगह बेथेल टीम को लीड करेंगे.
मैच में क्या-क्या हुआ?
अब वापस आते हैं उस मुकाबले पर जिसमें बेथेल ने छक्कों की हैट्रिक लगाई, लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा सके. उनकी टीम यानी बर्मिंघम फीनिक्स को 36 रनों से हार मिली. पहले बैटिंग करते हुए नॉर्दर्न की टीम ने 5 ओवरों में 193 रन किए थे, जिसकी कप्तानी हैरी ब्रूक कर रहे हैं. इस मैच में ब्रूक ने 14 बॉल पर 31 रनों की तूफानी पारी खेली, उनके अलावा जैक क्राली ने 45 और डेविड मलान ने 58 रन जोड़े. 194 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी लिविंगस्टोन की कप्तानी वाली बर्मिंघम फीनिक्स 100 बॉल में 9 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और 36 रनों से मैच हार गई.
– Tim David cooking in Australia.
– Swastik Chikara bashing bowlers in domestic cricket.
– Salt is cooking in newzealand.
– Jacob Bethell is hitting huge sixes.
RCB is unstoppable we are coming for another IPL tittle next season 🥶🏆 pic.twitter.com/bqMEHyyzmK---Advertisement---— ` (@KohliHood) August 16, 2025
5 चौके 3 छक्कों के दम पर कूटे 48 रन
बर्मिंघम फीनिक्स जब 194 रनों का पीछा करने उतरी तो उसका टॉप ऑर्डर कुछ नहीं कर सका. विल स्मीद 1, बेन डुकेत 11, जो क्लार्क 13 रन बनाकर चलते बने. इसके बाद कप्तान लियाम लिविंगस्टोन ने 46 जबकि जैकेब बेथेल ने 23 बॉल पर 3 छक्के और 5 चौकों के दम पर 48 रन कूटे, लेकिन दूसरे बैटर्स का उन्हें साथ नहीं मिला. आखिरकार टीम हार गई. इस टूर्नामेंट में बेथेल अब तक 4 मैच खेल चुके हैं, पहले तीन मैचों में वो सिर्फ 14 रन बना पाए थे, लेकिन चौथे मुकाबले में 48 रनों की पारी खेली.
ये स्टार खिलाड़ी अंडर खेलेंगे
जिस आयरलैंड दौरे के लिए बेथेल को इंग्लैंड की टी20 टीम की कमान सौंपी गई है उसका आगाज 17 सितंबर से होगा, आखिरी मुकाबला 21 सितंबर को डबलिन में तय है. इस टूर पर उनके अंडर में फिल साल्ट, लियाम डॉसन, जेमी ओवरटन, विल जैक्स जैसे स्टार खिलाड़ी खेलेंगे. ये पहली बार है जब बेथेल को कप्तानी मिली है. बेथेल ने इंग्लैंड टीम के लिए 13 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उनके नाम 2 फिफ्टी के दम पर 281 रन दर्ज हैं. वो 4 टेस्ट और 12 वनडे भी खेल चुके हैं.
6️⃣ 6️⃣ 6️⃣ by Jacob Bethell against Mitchell Santner pic.twitter.com/mNwDiLTumU
— RCB Xtra (@Rcb_Xtra) August 15, 2025
सेलेक्टर ल्यूक राइट ने बताई कप्तानी देने की वजह
जैकब बेथेल को कप्तानी दिए जाने के फैसले पर इंग्लैंड पुरुष टीम के सेलेक्टर ल्यूक राइट ने बड़ी बात कही. उन्होंने अपने बयान में कहा ‘जैकब बेथेल ने इंग्लैंड टीम के साथ रहते हुए अपने नेतृत्व गुणों से प्रभावित किया है. आयरलैंड के खिलाफ सीरीज उन्हें इंटरनेशनल मंच पर अपने कौशल को और निखारने का मौका प्रदान करेगी.’
Over the Irish sea! 🌊 🏏
— England Cricket (@englandcricket) August 15, 2025
Our squad to take on Ireland in Malahide with Jacob Bethell in charge! 🫡 pic.twitter.com/r8tm1soo9N
आयरलैंड टूर पर कैसी है इंग्लैंड की टी20 टीम
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सन्नी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर, लियाम डॉसन, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल साल्ट, ल्यूक वुड.
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025: संजू के अलावा दूसरा विकेटकीपर कौन? रेस में अचानक सबसे आगे आ गया ये नाम, किशन-जुरेल की बढ़ी टेंशन