IPL 2026 से पहले RCB के नए खिलाड़ी ने रचा इतिहास, तोड़ा 40 साल पुराना रिकॉर्ड
Jacob Duffy Made History: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 के ऑक्शन में RCB ने जैकब डफी को दो करोड़ में अपने साथ जोड़ा. वो न्यूजीलैंड के लिए लगातार कमाल कर रहे हैं और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 23 विकेट अपने नाम करने में सफल हुए. इसी कारण वो प्लेयर ऑफ द सीरीज बने. इसके अलावा उन्होंने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Jacob Duffy Made History: IPL 2026 ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने जैकब डफी को दो करोड़ में अपने साथ खरीदा. पिछले एक साल में जैकब न्यूजीलैंड के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं. अब उन्होंने 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वो न्यूजीलैंड के दिग्गज सर रिचर्ड हेडली को पीछे छोड़ एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले कीवी गेंदबाज बन चुके हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ हालिया सीरीज में डफी का प्रदर्शन तारीफ के लायक रहा और सीरीज खत्म होते-होते उन्होंने दिग्गज को पछाड़ दिया.
जैकब डफी ने रचा इतिहास
जैकब डफी के लिए 2025 काफी शानदार रहा और वो हर एक फॉर्मेट में अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ रहे हैं. 2025 में वो न्यूजीलैंड के लिए 81 विकेट झटकने में सफल हुए. उन्होंने इसी के साथ सर रिचर्ड हेडली का 40 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. हेडली ने 1985 में 79 विकेट अपने नाम किए थे और डफी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टेस्ट की अंतिम पारी में 5 विकेट हॉल अपने नाम करके हेडली का रिकॉर्ड तोड़ दिया. उनके दिग्गज कीवी गेंदबाज से दो विकेट ज्यादा हैं.
ये भी पढ़ें:- IPL 2026 में कैसी होगी CSK की प्लेइंग 11? आर अश्विन ने बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगी जगह
न्यूजीलैंड के लिए किन-किन गेंदबाजों ने किया है कमाल?
एक साल में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में जैकब डफी 81 विकेट के साथ नंबर 1 बन चुके हैं. दूसरे पायदान पर सिर रिचर्ड हेडली हैं, जिन्होंने 79 विकेट झटके हैं. तीसरे पर डेनियल विटोरी हैं, जिन्होंने एक साल में 76 विकेट अपने नाम किए और चौथे स्थान पर 72 विकेट के साथ ट्रेंट बोल्ट हैं. जैकब डफी ने 2020 में न्यूजीलैंड के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था और 5 साल बाद आखिर उनके करियर का सबसे अच्छा साल आया है.
जैकब डफी अपनी गेंदबाजी के चलते बने प्लेयर ऑफ द सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में जैकब डफी ने काफी शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 3 मैचों में 23 विकेट अपने नाम किए. उनका गेंदबाजी औसत 15.43 का रहा और इकोनॉमी 2.29 की थी. उन्होंने सीरीज में 3 बार 5 विकेट हॉल लिए और 1 बार 4 विकेट हॉल लिया. इसी प्रदर्शन के चलते उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब मिला.
ये भी पढ़ें:- कैसे आखिरी समय पर शुभमन गिल हुए T20 World Cup 2026 के स्क्वाड से बाहर? सिलेक्शन मीटिंग का खुला राज!