---Advertisement---

 
क्रिकेट

IPL 2025 में था फ्लॉप, फिर अमेरिका में मचाई तबाही, अब नेशनल टीम में वापस बुलाने पर मजबूर हुए सलेक्टर्स

IPL 2025 में फ्लॉप रहने के बाद जेक फ्रेजर मैकगर्क ने हार नहीं मानी. अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में धमाकेदार प्रदर्शन कर उन्होंने सभी को चौंका दिया. उनकी शानदार बल्लेबाजी ने ऑस्ट्रेलियाई चयनकर्ताओं को उनके नाम पर सोचने को मजबूर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

Jack

Jake Fraser-McGurk: एक सीजन आपका करियर नहीं तय करता, जेक फ्रेजर मैकगर्क की कहानी इसका सबसे ताजा उदाहरण है. आईपीएल 2025 में वो फ्लॉप साबित हुए थे, लेकिन इस युवा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने हार नहीं मानी. देश लौटकर खुद को फिर से तैयार किया और फिर सीधे अमेरिका की मेजर लीग क्रिकेट में पहुंच गये, जहां उन्होंने ऐसा धमाका किया कि सेलेक्टर्स भी हैरान रह गए. सीमित ओवरों के खेल में विस्फोटक शुरुआत दिलाने वाले इस बल्लेबाज ने दिखा दिया कि फॉर्म आती-जाती है, लेकिन काबिलियत और जज्बा अगर हो, तो वापसी तय है. अब जब उन्हें फिर से ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम में मौका मिला है, तो ये सिर्फ उनकी वापसी नहीं, बल्कि एक चुपचाप की गई मेहनत की गूंज है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाले 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए अपनी टीम में बदलाव किया है. अब टीम में जेक फ्रेजर-मैकगर्क और तेज गेंदबाज जेवियर बार्टलेट को टीम में शामिल किया है.

---Advertisement---

मैकगर्क ने कब किया था टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू?

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैकगर्क ने आईपीएल के 2024 में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद पिछले सितंबर में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था. जहां उन्होंने सात मैच खेले थे और उनका सर्वोच्च स्कोर 50 रहा था.

---Advertisement---

टी20 आई में जेक फ्रेजर मैकगर्क का प्रदर्शन

स्कॉटलैंड के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में मैकगर्क ने तीन गेंद का सामना किया था और खाता खोले बिना ही आउट हो गए थे. इसके बाद दूसरे मैच में वो 16 रन बनाए थे और तीसरी और आखिरी मैच में फिर से खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए थे. इस सीरीज के बाद मैकगर्क ने इंग्लैंड के खिलाफ एक टी20 मैच में 50 रनों की पारी खेली. इसके बाद 14 नवंबर से 18 नवंबर के बीच पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की घरेलू सीरीज में 47 रन बनाए थे.

आईपीएल में जेक फ्रेजर मैकगर्क का प्रदर्शन

जेक फ्रेजर मैकगर्क ने साल 2024 में आईपीएल में डेब्यू किया था. उस सीजन उन्होंने 9 मैच में 330 रन बनाए थे. इसके बाद साल 2025 के लिए मेगा निलामी में एक बार फिर से दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 9 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन इस बार वो नाकाम रहे. आईपीएल 2025 में मैकगर्क ने 6 मैच में सिर्फ 55 रन बनाए.

मेजर क्रिकेट लीग में मैकगर्क का धमाका

मेजर क्रिकेट लीग में जेक फ्रेजर मैकगर्क ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने 11 मैचों में करीब 170 के स्ट्राइक रेट से 296 रन बनाए. अमेरिका में जेक फ्रेजर ने चौके से ज्यादा छक्के लगाए. उन्होंने 15 चौके और 22 छक्के लगाए हैं. अब उन्हें एक बार फिर से नेशनल टीम में जगह मिली है.

ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम

मिशेल मार्श (कप्तान), सीन एबॉट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, बेन ड्वार्शियस, नाथन एलिस, कैमरून ग्रीन, आरोन हार्डी, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, स्पेंसर जॉनसन, मैट कुहनेमन, ग्लेन मैक्सवेल, मिच ओवेन, मैथ्यू शॉर्ट, एडम जम्पा.

ये भी पढ़ें:- WI vs AUS T20I: ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, तूफानी ओपनर की वापसी, बदल गया कप्तान

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.