इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक बड़े सम्मान से नवाज़ा गया है. उन्हें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की विदाई सम्मान सूची में नाइटहुड की प्रतिष्ठित उपाधि प्रदान की गई है. इस सम्मान की घोषणा हाल ही में ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज माने जाते हैं.
उन्होंने अपने शानदार करियर में 188 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया और 700 से अधिक विकेट चटकाए. उनसे ज्यादा विकेट टेस्ट क्रिकेट में केवल दो स्पिनर- मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और शेन वॉर्न (708 विकेट) ने लिए हैं.
Congratulations, Sir Jimmy Anderson 👑
— England Cricket (@englandcricket) April 11, 2025
Our bowling legend has been awarded a knighthood as part of Rishi Sunak's resignation honours list 🎖️ pic.twitter.com/EnnGucqWsE
सुनक ने एंडरसन के साथ खेली थी क्रिकेट
दिलचस्प बात यह है कि ऋषि सुनक खुद क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. चुनाव से पहले उन्होंने जेम्स एंडरसन के साथ नेट्स पर क्रिकेट भी खेली थी. इस मुलाकात ने भी शायद इस सम्मान में एक भूमिका निभाई हो. राजनीति और सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले अन्य लोगों को भी इस सूची में नाइटहुड मिला है. इनमें जेरेमी हंट (पूर्व चांसलर), जेम्स क्लेवरली (पूर्व विदेश सचिव), ग्रांट शैप्स (पूर्व रक्षा सचिव) और एंड्रयू मिशेल (पूर्व अंतरराष्ट्रीय विकास सचिव) शामिल हैं.
इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास
हालांकि एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनका क्रिकेट करियर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. 42 वर्षीय एंडरसन अभी भी लंकाशायर की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि, पिंडली की चोट के चलते वह काउंटी चैम्पियनशिप के शुरुआती मुकाबलों में नहीं उतर सके हैं.
आईपीएल में नहीं मिला मौका
एंडरसन ने 2002 में वनडे और 2003 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. आईपीएल के इतिहास में वह कभी किसी टीम का हिस्सा नहीं बन सके. हाल ही में हुए IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्होंने पंजीकरण कराया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने उन पर दांव नहीं लगाया.
ये भी पढ़ें:- SRH vs PBKS: पैट कमिंस प्लेइंग 11 में कर सकते हैं बड़ा बदलाव, श्रेयस अपने खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा