---Advertisement---

क्रिकेट

जेम्स एंडरसन को नाइट की उपाधि, टेस्ट क्रिकेट के शहंशाह को मिला बड़ा सम्मान

इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को उनकी शानदार क्रिकेट सेवाओं के लिए नाइटहुड की उपाधि से सम्मानित किया गया है. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज के रूप में इतिहास रचा है.

James Anderson


इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक बड़े सम्मान से नवाज़ा गया है. उन्हें ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक की विदाई सम्मान सूची में नाइटहुड की प्रतिष्ठित उपाधि प्रदान की गई है. इस सम्मान की घोषणा हाल ही में ब्रिटिश सरकार द्वारा की गई. एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे सफल तेज गेंदबाज माने जाते हैं.

उन्होंने अपने शानदार करियर में 188 टेस्ट मुकाबलों में हिस्सा लिया और 700 से अधिक विकेट चटकाए. उनसे ज्यादा विकेट टेस्ट क्रिकेट में केवल दो स्पिनर- मुथैया मुरलीधरन (800 विकेट) और शेन वॉर्न (708 विकेट) ने लिए हैं.

---Advertisement---

सुनक ने एंडरसन के साथ खेली थी क्रिकेट

दिलचस्प बात यह है कि ऋषि सुनक खुद क्रिकेट के बहुत बड़े प्रशंसक हैं. चुनाव से पहले उन्होंने जेम्स एंडरसन के साथ नेट्स पर क्रिकेट भी खेली थी. इस मुलाकात ने भी शायद इस सम्मान में एक भूमिका निभाई हो. राजनीति और सेवा के क्षेत्र में योगदान देने वाले अन्य लोगों को भी इस सूची में नाइटहुड मिला है. इनमें जेरेमी हंट (पूर्व चांसलर), जेम्स क्लेवरली (पूर्व विदेश सचिव), ग्रांट शैप्स (पूर्व रक्षा सचिव) और एंड्रयू मिशेल (पूर्व अंतरराष्ट्रीय विकास सचिव) शामिल हैं.

---Advertisement---

इंटरनेशनल क्रिकेट से ले चुके हैं संन्यास

हालांकि एंडरसन ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है, लेकिन उनका क्रिकेट करियर पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. 42 वर्षीय एंडरसन अभी भी लंकाशायर की ओर से घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं. हालांकि, पिंडली की चोट के चलते वह काउंटी चैम्पियनशिप के शुरुआती मुकाबलों में नहीं उतर सके हैं.

आईपीएल में नहीं मिला मौका

एंडरसन ने 2002 में वनडे और 2003 में टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था. आईपीएल के इतिहास में वह कभी किसी टीम का हिस्सा नहीं बन सके. हाल ही में हुए IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में उन्होंने पंजीकरण कराया था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइज़ी ने उन पर दांव नहीं लगाया.

ये भी पढ़ें:- SRH vs PBKS: पैट कमिंस प्लेइंग 11 में कर सकते हैं बड़ा बदलाव, श्रेयस अपने खिलाड़ियों पर जताएंगे भरोसा

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


live

IPL 2025, PBKS vs RCB: आरसीबी ने दर्ज की सीजन की 5वीं जीत, पंजाब को उसी के घर में 7 विकेट से रौंदा

Apr 20, 2025
IPL 2025
  • 18:59 (IST) 20 Apr 2025

    आरसीबी की घर के बाद लगातार 5वीं जीत, विराट ने रचा इतिहास

  • 18:37 (IST) 20 Apr 2025

    जीत की दहलीज पर आरसीबी

  • 18:36 (IST) 20 Apr 2025

    विराट कोहली ने रचा इतिहास

N24 Shorts Logo

SHORTS

IPL 2025
क्रिकेट

IPL 2025: लखनऊ की हार के बाद प्वाइंट्स हुआ मजेदार, प्लेऑफ में पहुंचने की जंग हुई तेज

IPL 2025: दिल्ली ने एक बार फिर से इस सीजन में लखनऊ के खिलाफ जीत दर्ज कर ली है. इस जीत के बाद दिल्ली के 12 अंक हो गए हैं और वो प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. आइए जानते हैं कि कौन सी टीमों के बीच होगी प्लेऑफ में पहुंचने की जंग.

View All Shorts