---Advertisement---

 
क्रिकेट

991 विकेट, 11 साल बाद टी20 में वापसी, इस टूर्नामेंट में पहली बार जलवा दिखाएगा 42 साल का दिग्गज क्रिकेटर

James Anderson: इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद जेम्स एंडरसन अब टी20 लीग्स में जलवा दिखा रहे हैं. इन दिनों इंग्लैंड में चल रहे टी20 ब्लास्ट के बाद ये दिग्गज द हंड्रेड बॉल टूर्नामेंट में भी जलवा दिखाएगा. ये वही एंडरसन हैं, जिन्होंने आईपीएल 2025 के लिए भी अपना नाम दिया था, लेकिन वो शॉर्टलिस्ट नहीं हुए थे.

James Anderson joins Manchester Originals
James Anderson joins Manchester Originals

James Anderson: क्रिकेट में फिटनेस बड़ा मायने रखती है. 42 साल एक ऐसी उम्र है, जस में खिलाड़ी संन्यास लेते हैं. इस वक्त तक उनका करियर पूरा हो चुका होता है, क्योंकि कई तरह की चुनौतियां सामने होती हैं, लेकिन अब इस उम्र में एक खिलाड़ी खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. ये कोई और नहीं बल्कि इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर जेम्स एंडरसन हैं, जिन्होंने सालों तक टेस्ट में जलवा दिखाया और इंटरनेशल करियर में 991 शिकार किए. अब वो पहली बार इंग्लैंड के द हंड्रेड टूर्नामेंट में नजर आएंगे.

42 साल के जेम्स एंडरसन को द हंड्रेड में की टीम मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने वाइल्डकार्ड ड्रॉफ्ट के जरिए अपने साथ जोड़ा है. वो जैसे ही अगले सीजन मैदान पर उतरेंगे वो हंड्रेड में खेलने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन जाएंगे. इस टूर्नामेंट का आगाज 5 अगस्त से होने वाला है, जो 31 अगस्त तक चलेगा.

---Advertisement---

जिस मैनचेस्ट की टीम में एंडरसन को जगह मिली है. उसमें कई स्टार खिलाड़ी पहले से ही शामिल हैं. इनमें इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जोस बटलर का नाम है. उनके अलावा हेनरी क्लासेन, नूर अहमद और रचिन रवींद्र जैसे युवा चेहरे भी हैं.

हाल में 11 साल बाद टी20 में वापसी की थी

हाल में जेम्स एंडरसन ने 11 साल बाद टी20 खेले थे. उन्होंने टी20 ब्लास्ट के जरिए इस फॉर्मेट में वापसी की थी. वो लैंकाशर के लिए खेले और 8 मैचों में अब तक 14 शिकार किए हैं. इस बढ़िया प्रदर्शन के दम पर अब वो 100 बॉल वाले द हंड्रेड टूर्नामेंट में जलवा दिखाएंगे.

इंटरनेशनल क्रिकेट में लिए हैं 991 विकेट

इंटरनेशनल क्रिकेट में 991 विकेट ले चुके जेम्स एंडरसन ने अपने करियर में कुल 52 टी-20 मैच खेले और 55 विकेट लिए. वो साल 2007 और 2009 के बीच इंग्लैंड टीम के लिए 19 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 18 शिकार कर चुके हैं. इस दिग्गज ने जब क्रिकेट से संन्यास लिया तो वो इंग्लैंड के ऑल टाइम सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उन्होंने 188 टेस्ट में 704 विकेट झटके, जबकि 194 वनडे में 269 शिकार किए थे. वो दुनिया में सबसे ज्यादा विकेट लेने

मेंस द हंड्रेड 2025 के लिए ऐसी है मैनचेस्टर ओरिजिनल्स की टीम

फिल साल्ट, जोस बटलर, नूर अहमद, रचिन रवींद्र, लुईस ग्रेगरी, बेन मैककिनी, हेनरिक क्लासेन, जॉर्ज गार्टन, मैटी हर्स्ट, जोश टंग, स्कॉट करी, टॉम हार्टले, सन्नी बेकर, टॉम एस्पिनवॉल, जेम्स एंडरसन

मेंस द हंड्रेड 2025 के लिए सभी 8 टीमों के वाइल्ड कार्ड प्लेयर्स की लिस्ट देखिए

ट्रेंट रॉकेट्स- कैलम पार्किंसन, बेन सैंडरसन
बर्मिंघम फीनिक्स- लियाम पैटरसन-व्हाइट, लुई किम्बर
वेल्श फायर- अजीत सिंह डेल, बेन केलावे
नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स- जेम्स फुलर, रॉकी फ्लिंटॉफ
मैनचेस्टर ओरिजिनल्स- जेम्स एंडरसन, मर्चेंट डी लांगे
लंदन स्पिरिट- सीन डिक्सन, रयान हिगिंस
ओवल इनविंसिबल्स- जॉर्ज स्क्रिमशॉ, जफर गोहर
सदर्न ब्रेव- टोबी अल्बर्ट, हिल्टन कार्टराइट

ये भी पढ़ें: ICC Test Rankings: लॉर्ड्स में फ्लॉप शो के बाद 3 भारतीयों को तगड़ा झटका, चौथे टेस्ट से पहले आ गई बुरी खबर!

ICC Test Ranking: आईसीसी ने जारी की ताजा टेस्ट रैंकिंग, फिर से नंबर 1 पर पहुंचा ये दिग्गज

HISTORY

Written By

Bhoopendra


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.