James Anderson returns: संन्यास के बाद मैदान पर उतरेगा 42 साल का दिग्गज, इस टीम में मिला मौका
James Anderson returns: जुलाई 2024 में करियर का आखिरी टेस्ट खेलने वाले जेम्स एंडरसन प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. 42 साल के स्टार बॉलर डर्बीशायर के खिलाफ आगामी काउंटी चैम्पियनशिप डिवीजन 2 मैच के लिए लंकाशायर टीम के लिए खेलेगा. यह मैच 16 मई को मैनचेस्टर के एमिरेट्स ओल्ड ट्रैफर्ड में शुरू होना है.
James Anderson returns: इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट फैंस को चौंकाते हुए एक साल के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी का फैसला किया है. 42 साल एंडरसन डर्बीशर के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप के अगले मुकाबले में लंकाशर की जर्सी में नजर आएंगे. उन्हें टीम में जगह मिल गई है. एंडरसन ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ लॉर्ड्स में आखिरी इंटरनेशनल टेस्ट मैच खेला था, जिसके बाद अब वो एक बार फिर मैदान में जलवा दिखाने उतरेंगे.
जेम्स एंडरसन पिंडली की चोट के चलते प्रतिस्पर्धी खेल से दूर थे. यही वजह रही कि वो काउंटी सीजन के शुरुआती 5 मैच नहीं खेल पाए. एंडरसन की वापसी लंकाशर के लिए ऐसे वक्त में हुई जब काउंटी चैंपियनशिप के डिवीजन दो टीम संघर्ष कर रही है.
इस सीजन लंकाशर टीम अभी तक जीत हासिल नहीं कर सकी है. वो अपने डिवीजन में सबसे निचले पायदान पर है. इन सबके बीच कीटन जेनिंग्स ने इस सप्ताह के शुरुआत में कप्तान के पद से इस्तीफा भी दे दिया था. अब एंडरसन के आने से लंकाशर को मजबूत मिली है. इस दिग्गज की वापसी से टीम का मनोबल और उत्साह दोनों बढ़ने वाला है.
Welcome back, Jimmy 🙌
James Anderson has been named in Lancashire's squad for their County Championship match against Derbyshire, starting tomorrow at Old Trafford pic.twitter.com/6Zy5mPHte4---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) May 15, 2025
संन्यास के बाद क्या कर रहे थे जेम्स एंडरसन?
जेम्स एंडरसन साल 2015 से सीमित ओवरों से दूर थे. उन्होंने 2024 में आखिरी टेस्ट मैच खएला था. इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वो नेशनल टीम के लिए गेंदबाजी सलाहकार के रूप में काम कर रहे हैं. इस साल के आगाज में ही उन्होंने लंकाशर के साथ एक साल का करार किया था. अब वो मैदान पर उतरने के लिए बेताब हैं.
कैसा रहा जेम्स एंडरसन का करियर?
जेम्स एंडरसन इंग्लैंड की टेस्ट टीम के दिग्गज बॉलर हैं. वो टेस्ट में 700 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के इकलौते बॉलर हैं. उन्होंने 26.45 की औसत से 704 विकेट चटकाए हैं. उनसे आगे सिर्फ दो गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) हैं. एंडरसन ने करियर में 188 टेस्ट खेले. 298 फर्स्ट क्लास मैचों में 24.52 की औसत से 1126 विकेट लिए हैं.
ये वर्ल्ड रिकॉर्ड कराया है अपने नाम
जेम्स एंडरसन के नाम टेस्ट में किसी तेज गेंदबाज द्वारा एक ही मैदान पर सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी है. लॉर्ड्स में 29 टेस्ट में एंडरसन ने 2.71 की इकॉनमी रेट से 123 विकेट लिए हैं. करियर के 188 टेस्ट में एंडरसन ने 2.79 की इकॉनमी रेट से 704 विकेट लिए हैं, जिसमें 32 बार चार विकेट, 32 बार पांच विकेट और तीन बार 10 विकेट शामिल हैं.
लंकाशायर टीम
मार्कस हैरिस (कप्तान), जेम्स एंडरसन, टॉम बेली, जॉर्ज बाल्डरसन, जॉर्ज बेल, जोश बोहेनॉन, टॉम हार्टले, मैटी हर्स्ट, कीटन जेनिंग्स, माइकल जोन्स, एंडरसन फिलिप, ओली सटन, ल्यूक वेल्स, विल विलियम्स