Asia Cup 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और सभी फैंस इसको लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं. इसी बीच एक दर्दनाक खबर सामने आ रही है जिसे सुनकर पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. जम्मू कश्मीर के उभरते हुए खिलाड़ी फरीद हुसैन की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई है. जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में 20 अगस्त को वो स्कूटी से जा रहे थे तभी अचानक कार से उनकी टक्कर हो गई. स्कूटी की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि फरीद को बचाया नहीं जा सका. हादसे के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.
वायरल वीडियो देख कांप जाएगी रूह
स्कूटी से जा रहे थे तभी सड़क पर खड़ी कार का दरवाजा अचानक खुला और वो सीधा उससे जाकर टकरा गए. इस गंभीर हादसे में उनके सिर पर चोट लगी. स्कूटी की स्पीड ज्यादा नहीं थी लेकिन उनके लिए ये हादसा जानलेवा साबित हुआ. सीसीटीवी में ये पूरी घटना कैद हुई है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…