जय शाह के दरबार में जेसन गिलेस्पी ने लगाई पीसीबी की शिकायत, अब ICC कराएगी PCB से हिसाब-किताब बराबर?
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज जेसन गिलेस्पी अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने जा रहे हैं. खास बात ये है कि अब ये लड़ाई क्रिकेट की सुप्रीम बॉडी आईसीसी या कहा जाए आईसीसी चेयरमैन जय शाह तक पहुंच गई है. जो इस मामले में पाकिस्तान का अंतिम हिसाब-किताब कर सकते हैं. पढ़ें पूरी रिपोर्ट ...

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ और पाकिस्तान टीम के हेड कोच रह चुके जेसन गिलेस्पी ने अब PCB के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मामला है बकाया सैलरी का, जिसे लेकर गिलेस्पी का दावा है कि उन्हें अब तक उनकी मेहनत की पूरी कीमत नहीं मिली है. थक-हारकर गिलेस्पी ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की शिकायत कर दी है.
واجبات کی عدم ادائیگی؛ گلیسپی نے آئی سی سی کا در کھٹکھٹا دیا
مزید پڑھیں: https://t.co/vM8jCnp9Op#PakistanCricketBoard #PCB #HeadCoach #JasonGillespie #CricketNews #PakistanCricket #ExpressNews pic.twitter.com/1VyVSztj9g---Advertisement---— Express News (@ExpressNewsPK) April 22, 2025
कोचिंग छोड़ने के बाद हुआ विवाद
दरअसल गिलेस्पी को अप्रैल 2024 में पाकिस्तान टेस्ट टीम का कोच बनाया गया था. उस वक्त गैरी कर्स्टन टीम के व्हाइट बॉल कोच चुने गए थे. लेकिन सिर्फ 8 महीनों के अंदर ही पहले गैरी कर्स्टन और फिर गिलेस्पी ने भी दिसंबर 2024 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया. तब गिलेस्पी ने अपने इस्तीफे की वजह आपसी मतभेद और टीम मैनेजमेंट के अंदर चल रही सियासत को बताया था. हालांकि बाद में गिलेस्पी ने ये भी आरोप लगाया था कि आकिब जावेद उनके पीठ पीछे सभी फॉर्मेट में कोच बनने की प्लानिंग कर रहे थे.
गिलेस्पी ने लगाए गंभीर आरोप
गिलेस्पी ने पूरे विवाद को लेकर सोशल मीडिया पर भी अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की थी. उन्होंने लिखा था, ‘गैरी कर्स्टन और मुझे एक टीम बनाने का सपना बेचा गया था. लेकिन एक मैच हारते ही वह सपना खिड़की से बाहर फेंक दिया गया.’
सिर्फ इतना नहीं गिलेस्पी ने अपने पोस्ट में आकिब जावेद को ‘जोकर’ तक कहा था.
PCB का दावा, ‘पेमेंट बाकी नहीं’
यहां ये भी जानना दिलचस्पी है कि पीसीबी ने गिलेस्पी के आरोपों को पूरी तरह खारिज किया है. पाकिस्तानी बोर्ड का कहना है कि गिलेस्पी ने चार महीने की नोटिस पीरियड के बिना ही नौकरी छोड़ दी, जो कॉन्ट्रैक्ट का सीधा उल्लंघन है. इसलिए बकाया वेतन की बात ही नहीं बनती. बोर्ड के मुताबिक, ‘नोटिस पीरियड दोनों पक्षों पर लागू होता है और कोच को इसकी पूरी जानकारी थी’
जय शाह के पास पहुंची शिकायत
रिपोर्ट्स के मुताबिक, गिलेस्पी ने यह मुद्दा अब आईसीसी के चेयरमैन जय शाह और ICC के सामने भी रखा है. जिससे इंटरनेशनल लेवल पर अब यह मामला और गंभीर होता दिख रहा है. माना जा रहा है कि अगर ICC इस शिकायत के बाद हस्तक्षेप करती है तो पीसीबी को सफाई देनी पड़ सकती है. वहीं आईसीसी अगर मामले से पल्ला झाड़ती है तो जेसन गिलेस्पी के पास पीसीबी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का भी विकल्प बाकी रहेगा. जहां हो सकता है कि बकाया सैलरी का हिसाब अंतरराष्ट्रीय नियमों के हिसाब से किया जाए.
ये भी पढ़ें: फिक्सिंग विवाद के बाद राजस्थान रॉयल्स को लगा एक और करारा झटका, संजू सैमसन की फिटनेट पर आया अपडेट
पीसीबी की साख पर सवाल
देखा जाए तो इस पूरे विवाद ने पीसीबी की छवि पर बड़ा असर डाला है. पहले भी कई कोच और खिलाड़ी पाकिस्तान बोर्ड के रवैये पर सवाल उठा चुके हैं. पाकिस्तानी मीडिया में लगातार ऐसी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पीसीबी पाक टीम के लिए 2026 टी20 वर्ल्ड कप से पहले एक अच्छे विदेशी कोच की तलाश में है. यानी मौजूदा विवाद पीसीबी की नए इंटरनेशनल कोच की तलाश को भी मुश्किल में डाल सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: MI से हिसाब बराबर करने उतरेंगे SRH के बल्लेबाज, जानें पिच का हाल