WI vs PAK: एक तीर से 2 निशाने, जेसन होल्डर ने खत्म किया वेस्टइंडीज का ये ‘दर्द’, रचा इतिहास
WI vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ टी20 मैच में जेसन होल्डर के कमाल की वजह से टीम ने हार के सिलसिले को खत्म किया. गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन कर होल्डर ने पाक टीम की धज्जियां उड़ाते हुए इतिहास रच दिया. पढ़िए पूरी खबर

WI vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने इस मैच में ऑलराउंड प्रदर्शन कर एक तीर से 2 निशाने लगाने का काम किया. पाकिस्तान की टीम को चारो खाने चित्त करते हुए होल्डर ने वेस्टइंडीज का दर्द खत्म करते हुए जीत का सुख दिलाया तो वहीं इसी के साथ उन्होंने एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच हुआ ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा. इस मैच में पाक टीम को शर्मनाक हार का सामना किया.
🚨JASON HOLDER THE HERO OF WEST INDIES! 🔥
WHAT A GAME OF CRICKET, HE SMASHED A FOUR ON THE LAST BALL WHEN THEY NEEDED 3 TO WIN!#pakvswl #cricketzone #icc pic.twitter.com/zfnDhGaiZD---Advertisement---— Cricket Zone🇮🇳 (@indcricketzone) August 3, 2025
रोचक मुकाबले में पाकिस्तान को मिली हार
वेस्टइंडीज के दौरे पर मेहमान पाकिस्तान की टीम को दूसरे टी20 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है. वेस्टइंडीज की टीम ने रोमांचक मुकाबले में जेसन होल्डर के दम पर पाकिस्तान को हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाक टीम ने 20 ओवरों में 133 रन ही बना पाई. लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की पारी भी लड़खड़ाती हुई नजर आई.
◾ 4 wickets
◾ Becomes WI's leading T20I wicket-taker
◾ Hits the winning runs on the final ball
◾ Breaks WI's 6-game losing streak
◾ Player of the Match
Jason Holder has had a quite a day in Lauderhill 👏 pic.twitter.com/IXiM6dobje---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) August 3, 2025
एक वक्त पर लग रहा था कि पाक टीम इस मैच में जीत ही जाएगी लेकिन बीच में जेसन होल्डर खड़े हो गए. आखिरी बॉल पर चौका जड़ते हुए वेस्टइंडीज ने 2 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया. इसी के साथ टी20 में टीम की हार का सिलसिला भी खत्म हो गया. पिछले 6 मैचों में हार के बाद टीम को पहली जीत नसीब हुई है.
होल्डर ने ब्रावो को छोड़ा पीछे
इस मैच में होल्डर ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल का प्रदर्शन किया. उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 19 रन खर्च किए और 4 विकेट अपने नाम किए. इसी के साथ टी20 इंटरनेशनल में वो वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन गए. उन्होंने इस मामले में ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़ दिया. ब्रावो के नाम टी20 इंटरनेशनल में 7 मैचों में 78 विकेट हैं. होल्डर के नाम अब 71 मैचों में 81 विकेट हो गए हैं.
टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज के लिए विकेट लेने वाले गेंदबाज
जेसन होल्डर – 81 विकेट
ड्वेन ब्रावो – 78 विकेट
अकील हुसैन – 72 विकेट
रोमारियो शेफर्ड – 64 विकेट
अल्जारी जोसेफ – 62 विकेट