VIDEO: जेसन होल्डर की अजीबो-गरीब गेंदबाजी, देखता रह गया बल्लेबाज, स्लिप फील्डर के पास पहुंची गेंद
Jason Holder: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर जेसन होल्डर ने ILT20 लीग में एक ऐसी गेंद फेंकी, जिसको देखकर हर कोई हंस रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है.
Jason Holder No Ball Viral Video: वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. लंबे कद काठी के साथ होल्डर की धारदार गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज खौफ खाते हैं और वह निचले क्रम बल्लेबाजी से भी खूब चौके-छक्के मारते हैं. होल्डर इस वक्त पूरी क्रिकेट दुनिया की सुर्खियों में हैं, जिसकी वजह उनकी गेंदबाजी है.
होल्डर इस समय ILT20 लीग में अबू धाबी नाइट राइडर्स की ओर से खेल रहे हैं. दुबई कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले होल्डर ने ऐसी गेंद फेंकी कि सब हैरान रह गए. इस गेंद को न बल्लेबाज समझ पाया और न ही उनकी टीम और सभी इसे देखकर हंस रहे थे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
जेसन होल्डर की गेंद से सब हैरान
ILT20 में 1 जनवरी को अबूधाबी नाइट राइडर्स और दुबई कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला गया. इस मुकाबले में अबूधाबी की तरफ से खेल रहे जेसन होल्डर की गेंदबाजी ने सबका ध्यान खींचा. दुबई कैपिटल्स की पारी के दौरान होल्डर ने एक ऐसी गेंद फेंकी, जो बिना टप्पे सीधे चौथी-पांचवीं स्लिप की तरफ चली गई.
इसे देखकर सिर्फ बल्लेबाज और अन्य खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि दर्शक भी हैरान रह गए. खुद होल्डर भी इस गेंद को देखकर हंस पड़े. अंपायर ने बाद में इसे नो-बॉल करार दिया.
सीधे स्लिप फील्डर के पास पहुंची गेंद
आमतौर पर तेज गेंदबाज से यॉर्कर, बाउंसर या स्विंग की उम्मीद होती है, लेकिन होल्डर की ये गेंद बिल्कुल अलग ही थी. वीडियो से साफ दिखता है कि गेंद उनके हाथ से फिसल गई थी और ऐसा करना उनकी मंशा नहीं रही होगी. क्रिकेट में ऐसी गलतियां कभी-कभी हो जाती हैं, लेकिन यह वाकई काफी अजीब थी.
गेंद ने बल्लेबाज के साथ-साथ पहली, दूसरी और तीसरी स्लिप को भी चकमा दे दिया. जैसे ही इस गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर आया, फैंस हंसने लगे. ILT20 ने इस मजेदार मोमेंट का वीडियो अपने ऑफिशियल अकाउंट पर शेयर किया है, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है.
होल्डर ने किया ऑलराउंड प्रदर्शन
हालांकि, इस अजीब गेंद के बावजूद इस मैच में जेसन होल्डर का प्रदर्शन शानदार रहा. बल्लेबाजी के दौरान उन्होंने सिर्फ 11 गेंदों में 22 रन ठोक दिए, जिसमें उन्होंने एक चौका और दो छक्के लगाए और अबूधाबी नाइट राइडर्स ने 7 विकेट पर 158 रन बनाए थे. वहीं, गेंदबाजी में उन्होंने 3.2 ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट झटके और अबूधाबी ने यह मैच 50 रन से जीत लिया.