IND vs ENG: 5 विकेट लेकर ‘फाइफर किंग’ बने जसप्रीत बुमराह, ऐसा करने वाले बने पहले गेंदबाज
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया. उन्होंने 14वीं बार टेस्ट क्रिकेट में फाइफर लेकर कपिल देव के घर के बाहर पांच विकेट हॉल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.

Jasprit Bumrah Records: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन टीम इंडिया ने 96 रनों की बढ़त हासिल कर ली. वहीं, इस मुकाबले में एक बार फिर भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जलवा देखने को मिला. बुमराह ने वो कारनामा कर दिखाया है जो आज तक कोई एशियाई गेंदबाज नहीं कर सका था.
इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेकर भारत को वापसी करने में मदद की. बुमराह ने 14वीं बार फाइफर लेने का कारनामा किया और एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही उन्होंने वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.
बुमराह ने SENA देशों में रचा नया कीर्तिमान
इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में 5 विकेट लेकर जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. वह SENA (साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) देशों में 150 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. इससे पहले ये कारनामा आज तक किसी भी एशियाई गेंदबाज ने नहीं किया था. अपनी यॉर्कर और सटीक लाइन-लेंथ से बुमराह ने इंग्लिश बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. बुमराह ने 24.4 ओवर में 83 रन देकर 5 विकेट झटके. इस दौरान उन्होंने 5 मेडन ओवर भी फेंके.
बुमराह ने इंग्लैंड की पारी की पहले ओवर में ही जैक क्रॉली को आउट करके भारत को शानदार जीत दिलाई थी. इसके बाद उन्होंने बेन डकेट और जो रूट को पवेलियन भेजा. अंत में बुमराह ने क्रिस वोक्स और जोश टंग को भी आउट कर इंग्लैंड की पारी समाप्त कर दी.
बुमराह ने की कपिल देव के रिकॉर्ड की बराबरी
इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हॉल लेते हुए पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव की बराबरी कर ली है. घर से बाहर बुमराह का यह 34वां टेस्ट मैच मुकाबला था, जिसमें उन्होंने 12वीं बार पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इसी के साथ बुमराह अब संयुक्त रूप से विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज के रूप में कपिल देव के साथ पहले नंबर पर काबिज हो गए हैं. कपिल देव ने 66 मैच में 12 बार पांच विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था.
Jasprit Bumrah, breaking records every time he plays ✋ ⚡ pic.twitter.com/l3lhbEHBza
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 22, 2025
विदेशी टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह (34 टेस्ट) – 12 बार
कपिल देव (66 टेस्ट) – 12 बार
अनिल कुंबले (69 टेस्ट) – 10 बार
इशांत शर्मा (62 टेस्ट) – 9 बार
इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
इसके अलावा, जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड की सरजमीं पर सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज भी बन गए हैं. उन्होंने तीसरी बार इंग्लैंड में कोई टेस्ट मैच खेलते हुए एक ही पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है. इस मामले में उन्होंने चेतन शर्मा को पछाड़ दिया है. उनसे पहले कपिल देव, लाला अमरनाथ, भुवनेश्वर कुमार, बी चंद्रशेखर, वीनू मांकड़, चेतन शर्मा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद निसार और सुरेंद्रनाथ ने अपने-अपने टेस्ट करियर में इंग्लैंड में 2 बार 5-विकेट हॉल लिया था. लेकिन अब बुमराह इन सब दिग्गजों से आगे निकल गए हैं.
ये भी पढ़ें- WTC पॉइंट्स टेबल के टॉप पर पहुंचा बांग्लादेश, जानें भारत-इंग्लैंड कहां?