---Advertisement---

 
क्रिकेट

IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह बने एशिया के नंबर-1 गेंदबाज, ध्वस्त हुआ वसीम अकरम का बड़ा रिकॉर्ड

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में दो विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में बुमराह ने पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच लीड्स में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया है. बुमराह ने पहले ओवर में ही विकेट लेकर दिखा दिया कि इंग्लैंड में अब भी उनका दबदबा कायम है. पहले ओवर में जैक क्रॉली को चलता करने के बाद बुमराह ने खतरनाक दिख रहे बेन डकेट (62) को आउट कर दिया.

इस विकेट के साथ ही बुमराह एशिया के नंबर-1 गेंदबाज बन गए. वह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में बुमराह ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज तेज गेंदबाज वसीम अकरम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

---Advertisement---

बुमराह ने तोड़ा वसीम अकरम का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट में दो विकेट लेते ही जसप्रीत बुमराह SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज बन गए हैं. SENA देशों में साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया को शामिल किया जाता है. बुमराह अब तक SENA देशों में खेले 60 पारियों में कुल 147 विकेट हासिल कर चुके हैं. वहीं, वसीम अकरम ने SENA देशों में अपने टेस्ट करियर के दौरान कुल 32 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें उन्होंने 24.11 के औसत से 146 विकेट झटके थे.

SENA देशों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले एशियाई गेंदबाज

जसप्रीत बुमराह (भारत) – 147* विकेट
वसीम अकरम (पाकिस्तान) – 146 विकेट
अनिल कुंबले (भारत) – 141 विकेट
ईशांत शर्मा (भारत) – 127 विकेट
मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) – 125 विकेट

बुमराह के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने करने का मौका

इंग्लैंड के दौरे पर जसप्रीत बुमराह के पास एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने करने का सुनहरा मौका है. बुमराह इंग्लैंड में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. फिलहाल ये रिकॉर्ड ईशांत शर्मा के नाम दर्ज है. बुमराह इंग्लैंड की सरजमीं पर अब तक कुल 39 विकेट ले चुके हैं, जबकि ईशांत के नाम कुल 51 विकेट हैं. ऐसे में बुमराह को ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने के लिए अभी 13 विकेट चटकाने होंगे.

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: बल्लेबाजी के वक्त क्यों हिंदी में बात कर रहे थे गिल-पंत? सचिन तेंदुलकर ने बताई ‘अंदर की बात’

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.