---Advertisement---

क्रिकेट

‘Jasprit Bumrah का करियर हो सकता है खत्म’, न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज ने दी बड़ी चेतावनी!

न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मौजूदा बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि अगर बुमराह को उसी जगह दोबारा चोट लगी, तो यह उनका करियर खत्म कर सकता है.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Injury Update: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दुनिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाजों में गिने जाते हैं. उनकी तूफानी यॉर्कर और सटीक गेंदबाजी किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल खड़ी कर देती है. लेकिन बुमराह के लिए लगातार पीठ की चोट एक बड़ी समस्या बनी हुई है. बैक इंजरी के कारण वह चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी नहीं खेल सके.

अब न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स (RR) के मौजूदा बॉलिंग कोच शेन बॉन्ड ने जसप्रीत बुमराह को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने साफ कहा कि अगर बुमराह को उसी जगह दोबारा चोट लगी, तो यह उनका करियर खत्म कर सकता है.

---Advertisement---

जसप्रीत बुमराह का करियर खतरे में?

इसी साल की शुरुआत में सिडनी में खेले गए पांचवें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट के दौरान बुमराह चोटिल हो गए थे, जिसके बाद उन्हें स्कैन के लिए मैदान छोड़ना पड़ा था. तब इसे मामूली पीठ की ऐंठन समझा गया, लेकिन बाद में पता चला कि ये स्ट्रेस फ्रैक्चर जैसी गंभीर चोट थी. इसी वजह से वह ICC चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए.

फिलहाल बुमराह बेंगलुरु में BCCI के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब कर रहे हैं, लेकिन उनकी वापसी को लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. IPL 2025 में मुंबई इंडियंस (MI) के लिए बुमराह की वापसी पर सस्पेंस बना हुआ है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, वह शुरुआती दो हफ्ते मिस कर सकते हैं.

---Advertisement---

‘अगर दोबारा चोट लगी तो खत्म हो सकता है करियर’

शेन बॉन्ड ने साफ कहा कि बुमराह टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज हैं और 2027 वर्ल्ड कप और WTC फाइनल के लिए बेहद जरूरी हैं. लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट उन्हें हर फॉर्मेट में झोंकता रहा, तो उनके करियर पर बड़ा खतरा मंडरा सकता है.

उन्होंने कहा, “अगर बुमराह को उसी जगह फिर चोट लगी, तो यह उनके करियर का अंत भी हो सकता है. मुझे नहीं पता कि इस जगह दोबारा सर्जरी करवाई जा सकती है या नहीं.” यानी अगर बुमराह को ज्यादा ओवर डालने के लिए मजबूर किया गया, तो भारत अपने सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज को खो सकता है.

बुमराह के वर्कलोड पर जताई चिंता

बैक इंजरी के चलते 34 की उम्र में रिटायर हो चुके शेन बॉन्ड ने बुमराह के वर्कलोड को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि तेज गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ा खतरा तब होता है जब वे सीधे टी20 क्रिकेट से टेस्ट में शिफ्ट होते हैं. बॉन्ड को डर है कि बुमराह भी आईपीएल खेलने के बाद सीधे भारत के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की पहली टेस्ट सीरीज खेलेंगे, जो उनके लिए भारी पड़ सकता है.

आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगा और फाइनल 25 मई को खेला जाएगा, जिसके बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. यह सीरीज 8 जून से 3 अगस्त तक चलेगी. बॉन्ड का मानना है कि वनडे से टेस्ट में जाना आसान होता है, लेकिन टी20 से सीधे टेस्ट खेलना तेज गेंदबाजों के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है.

बॉन्ड ने कहा कि बुमराह ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 5 टेस्ट की 9 पारियों में 151.2 ओवर डाले थे, जिसमें बॉक्सिंग डे टेस्ट में उनके 52 ओवर भी शामिल थे. यह किसी भी तेज गेंदबाज के लिए बहुत ज्यादा लोड है. बॉन्ड ने सुझाव दिया कि बुमराह को लगातार दो से ज्यादा टेस्ट नहीं खेलने चाहिए, वरना उनकी फिटनेस पर भारी असर पड़ सकता है. अब देखना होगा कि टीम मैनेजमेंट उनके वर्कलोड को कैसे संभालता है.

ये भी पढ़ें- WPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने बनाया नया रिकॉर्ड, RCB का टूटा सपना, एलिमिनेटर में भिड़ेगी ये दो टीमें

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

BCB
क्रिकेट

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के हेड कोच बने फिल सिमंस

फिल सिमंस को बांग्लादेश क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है और वह 2027 वनडे वर्ल्ड कप तक टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे. पहले उन्हें अंतरिम कोच बनाया गया था, लेकिन अब बीसीबी ने उन्हें लंबी अवधि का अनुबंध दिया है.

View All Shorts