Jasprit Bumrah Fitness Update: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. 19 फरवरी से शुरू हो रहे आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बुमराह के खेलने पर अब भी संशय बना हुआ है. बुमराह की फिटनेस को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं और उनकी पीठ की चोट ने टीम की चिंता बढ़ा दी है.
BCCI ने बुमराह को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम स्क्वॉड में शामिल किया है. लेकिन वह इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे या नहीं, इसका फैसला न्यूजीलैंड के प्रसिद्ध ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ. रोवन स्काउटन के रिपोर्ट पर निर्भर करेगा.
बुमराह की चोट टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल पीठ की चोट से जूझ रहे हैं. बुमराह को इसी महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी सीरीज के अंतिम टेस्ट मैच के दौरान पीठ में चोट लगी थी, जो उन्हें लंबे समय से मैदान से बाहर रखे हुए है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, डॉ. रोवन स्काउटन उनकी चोट का गहराई से आकलन करेंगे. यह वही डॉक्टर हैं जिन्होंने 2022 के टी20 वर्ल्ड कप से पहले बुमराह का इलाज किया था.
🚨 UPDATE ON JASPRIT BUMRAH 🚨 (TOI).
– Bumrah's fate depends on New Zealand doctors report.
– BCCI Medical team in touch with NZ doctors.
– The selectors know it will be a miracle if Bumrah is 100% fit for CT.
– Medical team sending Bumrah to NZ will depend on their feedback pic.twitter.com/KDzfi7NS3c---Advertisement---— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) January 27, 2025
‘बुमराह का फिट होना किसी चमत्कार से कम नहीं‘
जसप्रीत बुमराह की फिटनेस भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में सफलता के लिए भी बेहद अहम है. ऐसे में BCCI लगातार डॉ. स्काउटन के संपर्क में है और उनकी रिपोर्ट तय करेगी कि बुमराह इस बड़े टूर्नामेंट में खेलेंगे या नहीं. BCCI के एक सूत्र ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, ” बीसीसीआई की मेडिकल टीम न्यूजीलैंड में डॉ. स्काउटन के संपर्क में है. बोर्ड ने बुमराह के न्यूजीलैंड दौरे की भी योजना बनाई थी. लेकिन अभी तक ऐसा नहीं हुआ है. चयनकर्ताओं को पता है कि अगर बुमराह तय समय में 100% फिट हो जाते हैं तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा.”
बुमराह का बैकअप प्लान तैयार
बुमराह की फिटनेस को लेकर अनिश्चिताओं के बीच, भारतीय टीम प्रबंधन ने उनका विकल्प तैयार कर लिया हैं. अगर बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर होते हैं तो चयनकर्ताओं को एक बैक-अप तेज गेंदबाज चुनना होगा. बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ 12 फरवरी को खेले जाने वाले तीसरे वनडे के लिए टीम में शामिल किया गया है. लेकिन अगर उनकी फिटनेस संतोषजनक नहीं होती, तो मोहम्मद सिराज को चैंपियंस ट्रॉफी टीम में उनकी जगह शामिल किया जा सकता है. वहीं, हर्षीत राणा को इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए टीम में रखा गया है. उन्हें भी बुमराह की जगह चैंपियंस ट्रॉफी टीम में बैक-अप तेज गेंदबाज के रूप में चुना जा सकता है.
जल्दबाजी नहीं करना चाहती है बोर्ड
बुमराह की वापसी का सफर पहले भी मुश्किलों से भरा रहा है. 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू सीरीज में उनकी जल्दबाजी में वापसी ने उनकी चोट को और बढ़ा दिया, जिससे वह टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए थे. अब बीसीसीआई और बुमराह की मेडिकल टीम कोई भी जल्दबाजी करने के मूड में नहीं है. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, “बोर्ड और बुमराह, दोनों यह समझते हैं कि उनकी लंबी अवधि की उपयोगिता को देखते हुए उन्हें संभलकर वापस लाना जरूरी है.”
चयनकर्ताओं के लिए बुमराह की वापसी और टीम की जरूरतों के बीच संतुलन बनाना एक बड़ी चुनौती है. अगर बुमराह पूरी तरह फिट होकर लौटते हैं, तो यह भारत के गेंदबाजी आक्रमण को नई मजबूती देगा. लेकिन टीम प्रबंधन उनकी अनुपस्थिति के लिए भी पूरी तरह तैयार है. अगर बुमराह फिट हो जाते हैं, तो यह भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों के लिए सबसे बड़ी राहत होगी.
चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, यशस्वी जायसवाल, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम का हुआ चयन, इन 15 खिलाड़ियों को मिला मौका