बुमराह ने रातों-रात क्यों छोड़ दिया था बर्गर-पिज्जा? टीम इंडिया के बॉलिंग कोच ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने खुलासा किया है कि जसप्रीत बुमराह ने अपनी गति को बढ़ाने के लिए एक्शन को बदलने की कोशिश की थी, लेकिन उनका एक्शन बढ़िया था. जिसके बाद उन्होंने कोच के कहने पर रातों-रात बर्गर-पिज्जा और मिल्कशेक को छोड़ दिया था.

Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी गति और घातक यॉर्कर से दुनिया भर के दिग्गज बल्लेबाजों को चौंकाया है. बुमराह को दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में गिना जाता है और वह जब मैदान पर होते हैं तो बड़े-बड़े बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते हैं. वह मैदान के अंदर और बाहर दोनों जगह अपने अनुशासन के लिए जाने जाते हैं. हाल ही में टीम इंडिया के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने खुलासा किया है कि बुमराह ने कैसे रातों-रात बर्गर-पिज्जा छोड़ दिया था.
बुमराह ने क्यों छोड़ दिया था बर्गर-पिज्जा?
दरअसल, भारत के पूर्व बॉलिंग कोच भरत अरुण ने साल 2013 का एक किस्सा बताया है, जिसके तीन साल बाद बुमराह ने पहली बार भारत का प्रतिनिधित्व किया था. तब बुमराह को अंडर-19 टीम में नहीं चुना गया था. जिसके बाद उन्होंने स्पीड बढ़ाने के लिए अपने एक्शन को भी बदलने की कोशिश की थी, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. इसके बाद कोच के कहने पर बुमराह ने एक झटके में बर्गर-पिज्जा से तौबा कर लिया.
बॉम्बे स्पोर्ट एक्सचेंज के ताज एपिसोड में भरत अरुण ने कहा, “2013 में बुमराह अंडर-19 कैंप के लिए NCA आए थे और उन्होंने चयन के लिए अपनी बात रखी थी. वह टीम में जगह नहीं बना पाए, लेकिन नेशनल क्रिकेट अकादमी के 30 सदस्यीय कैंप में शामिल थे.”
Bharat Arun speaks on Jasprit Bumrah's Fitness pic.twitter.com/4YK1zA2AzI
---Advertisement---— RVCJ Media (@RVCJ_FB) August 23, 2025
बुमराह का एक्शन बदलने की थी कोशिश
अरुण ने कहा, “सच कहूं तो, हमने बुमराह का एक्शन भी बदलने की कोशिश की थी. उसे नया रूप दिया गया था. एक्शन बढ़िया था, लेकिन गेंद में तेज नहीं थी. अगर गेंदें असरदार नहीं हैं तो बेहतरीन एक्शन का क्या मतलब? वह तेज गेंदबाजी कर सकते थे, इसलिए हमने फिजियो और स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच से बात की. हमने कहा, मैं उसके एक्शन को नहीं छूना चाहूंगा क्योंकि यह बहुत अनोखा है और बहुत तेज गति पैदा करता है. लेकिन इससे वह तनाव में भी रहता है.”
अरुण ने आगे बताया कि बुमराह ने कैसे इस चुनौती का सामना किया था. उन्होंने कहा, “हमने उसे फोन किया और बताया कि तेज गेंदबाजी का दबाव झेलने के लिए तुम्हें बैल जैसा बनना पड़ेगा. इसके लिए डाइट, व्यायाम और त्याग जरूरी है. सच कहूं तो, बुमराह तुरंत बदल गए. उन्होंने पौष्टिक खाना शुरू कर दिया, जिम में कसरत करने लगे. विराट कोहली की तरह वो भी बेहद समर्पित थे. उन्हें बर्गर, पिज्जा, मिल्कशेक बहुत पसंद थे. लेकिन उन्होंने रातों-रात सब कुछ छोड़ दिया.”
एशिया कप में एक्शन में दिखेंगे बुमराह
बुमराह आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में खेलते दिखाई दिए थे. हालांकि, उन्होंने वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते सिर्फ तीन मैच खेला था, जिसमें उन्होंने दो बार पांच विकेट सहित 14 विकेट चटकाए थे. अब बुमराह 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 में खेलते दिखाई देंगे. टी20 फॉर्मेट में होने वाले इस बड़े टूर्नामेंट के लिए उन्हें टीम इंडिया स्क्वॉड में शामिल किया गया है.
Jasprit Bumrah 🔥pic.twitter.com/uh1bhW1n13 https://t.co/eynp21o03w
— AT10 (@Loyalsachfan10) August 22, 2025