जसप्रीत बुमराह को फैन पर आया गुस्सा, नहीं मानी बात तो छीना फोन, देखें वायरल वीडियो
Jasprit Bumrah got Angry on Fan: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बुमराह फैन से काफी नाराज नजर आ रहे हैं और उन्होंने गुस्से में उसका फोन भी छीना. लोग इसको लेकर अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आप भी वायरल वीडियो यहां देख सकते हैं.
Jasprit Bumrah got Angry: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह वैसे तो कूल स्वभाव के हैं लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर उनका एक गुस्से वाला वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो एयरपोर्ट का है, जिसमें बुमराह चेक इन की लाइन में खड़े हुए हैं तभी एक फैन उनका पास आकर वीडियो शूट करने लगता है. ऐसा होते देख बुमराह फैन को चेतावनी देते हैं लेकिन इसके बाद भी फैन नहीं मानता और लगातार वीडियो बनाता रहता है. फैन की इस हरकत पर बुमराह तुरंत फोन छीन लेते हैं. वीडियो के सामने आने के बाद लोग बुमराह की इसको लेकर आलोचना भी कर रहे हैं लेकिन ऐसे में सवाल खड़ा होता है कि क्या किसी के मना कर भी उसको शूट करना सही है?
What an arrogant behavior by Jasprit Bumrah. First he threatened his fan that he would throw his phone, and later he snatched the fan's phone. pic.twitter.com/O2e4jSLw7s
---Advertisement---— 𝐆𝐨𝐚𝐭𝐥𝐢𝐟𝐢𝐞𝐝 👑 (@Goatlified) December 17, 2025
वायरल वीडियो में क्या बोल रहे बुमराह?
सोशल मीडिया पर जो ये वीडियो वायरल हो रहा है उसमें फैन और जसप्रीत बुमराह के बीच की बातचीत भी रिकॉर्ड हुई है. वीडियो बनाते हुए फैन कहता है “आपके साथ ही जाऊंगा”. इसके जवाब में बुमराह कहते है कि “फोन गिर गया आपका तो मुझे बोलना मत”. इसके बाद भी फैन को समझ नहीं आता और वो कहता है “कोई बात नहीं सर”. इसके तुरंत बाद बुमराह का हाथ फैन के फोन की तरफ बढ़ता है और वीडियो रुक जाता है. वीडियो के वायरल होने पर फैन बुमराह के इस बिहेवियर को गलत बता रहे हैं.
साउथ अफ्रीका सीरीज में खेल रहे बुमराह
जसप्रीत बुमराह फिलहाल साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा हैं. पहले 2 टी20 मैच खेलने के बाद वो किसी पर्सनल कारण से घर वापस लौट गए थे और तीसरे टी20 में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. इसके बाद अब वो दोबारा टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं. लखनऊ में होने वाले मैच में वो खेलते हुए नजर आ सकते थे लेकिन खराब रोशनी और ज्यादा फॉग के चलत मैच नहीं हो सका. ऐसे में फैंस अब उनको अहमदाबाद में 5वां टी20 मैच खेलते हुए देख पाएंगे.