---Advertisement---

 
क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह-हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड ODI सीरीज! टीम इंडिया के सिलेक्शन को लेकर चौंकाने वाला अपडेट

Bumrah-Hardik Likely Miss ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आयोजन होने वाला है. फैंस रोहित शर्मा और विराट कोहली को इस श्रृंखला में खेलते हुए देखने के लिए उत्साहित हैं. इसी बीच दो बड़े प्लेयर्स के सीरीज में नहीं होने की खबर सामने आ रही है. टी20 वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते बुमराह-हार्दिक को शायद इस सीरीज में मौका नहीं मिलेगा.

Bumrah-Hardik Likely Miss ODI Series
बुमराह-हार्दिक नहीं खेलेंगे ODI सीरीज?

Bumrah-Hardik Likely Miss ODI Series: भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज को लेकर फैंस बहुत उत्साहित हैं. 11 जनवरी 2026 से इस श्रृंखला की शुरुआत होने वाली है. रोहित शर्मा और विराट कोहली लंबे समय बाद कीवी टीम के खिलाफ उतरने वाले हैं. हालांकि, टीम इंडिया के दो स्टार खिलाड़ी ये श्रृंखला मिस करते हुए नजर आ सकते हैं. टीम इंडिया के सिलेक्शन पर बड़ा अपडेट आया है. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या को इस सीरीज से आराम दिया जा सकता है.

बुमराह-पांड्या नहीं खेलेंगे न्यूजीलैंड ODI सीरीज!

2026 के टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या इस टीम का हिस्सा हैं. दोनों को ही इंजरी का खतरा रहता है. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप से पहले आराम देने का प्लान बनाया जा रहा है. क्रिकबज की रिपोर्ट सामने आ रही है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में ये दोनों ही खिलाड़ी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे. वो कीवी टीम के खिलाफ टी20 सीरीज का हिस्सा बनेंगे लेकिन वनडे में उनके खेलने के चांस बेहद कम है.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें:- विराट कोहली फैंस के लिए खुशखबरी, विजय हजारे ट्रॉफी में खेलेंगे एक और मैच, तारीख आई सामने

---Advertisement---

कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?

न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान पहले ही हो चुका है. अभी वनडे श्रृंखला के लिए भारतीय टीम का स्क्वाड सामने आना बाकी है. बताया जा रहा है कि BCCI की सिलेक्शन कमेटी की बैठक 4 या 5 जनवरी को होगी. इसी बीच टीम इंडिया का स्क्वाड सामने आ जाएगा. उम्मीद लगाई जा रही है कि श्रेयस अय्यर का नाम भी टीम में होगा. अगर बुमराह और हार्दिक स्क्वाड में नहीं रहते हैं, तो मोहम्मद सिराज और नीतीश कुमार रेड्डी को मौका दिया जा सकता है.

वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया की संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल (c), रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, ईशान किशन, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें:- न्यूजीलैंड के स्टार खिलाड़ी ने अचानक किया रिटायरमेंट का ऐलान, 2 साल पहले खेला था आखिरी मैच


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.