IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. फ्रेंचाइजी के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस सीजन के लिए टीम से जुड़ चुके हैं. इंजरी के बाद वापसी का एक वीडियो फ्रेंचाइजी ने साझा किया है जिसमें उनकी वापसी की खबर को कन्फर्म किया है. आते ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
मुंबई की टीम को इस सीजन उनकी काफी कमी महसूस हो रही है. फ्रेंचाइजी ने अब तक इस सीजन में 4 मुकाबले खेले हैं जिसमें से 3 में हार का सामना किया है तो वहीं केवल एक मैच ही जीत पाई है. बुमराह की वापसी कप्तान हार्दिक के लिए काफी राहत देने वाली होगी.
🚨 JASPRIT BUMRAH HAS JOINED MUMBAI INDIANS FOR IPL 2025 🚨 pic.twitter.com/QF0bgqBUMj
— Johns. (@CricCrazyJohns) April 6, 2025
आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?
मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला आरसीबी के खिलाफ 7 अप्रैल को होगा. सामने आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बुमराह इस मैच के साथ सीजन में अपना आगाज कर सकते हैं. बुमराह की वापसी से टीम की गेंदबाजी को मजबूती जरूर मिलेगी. बैक इंजरी से वापसी कर रहे बुमराह के लिए भी राह आसान नहीं होगी क्योंकि उनको अपनी फिटनेस का खासा ध्यान रखना होगा.
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुए थे इंजरी का शिकार
ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर बॉर्डर गावस्कर सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में बुमराह को बैक इंजरी हो गई थी. इस सीरीज में उनका प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा था और वो प्लेयर ऑफ द सीरीज भी बने थे. इसके बाद से ही वो एनसीए में वापसी के लिए पसीना बहा रहे हैं. 3 महीने के बाद बुमराह एक बार फिर से क्रिकेटिंग एक्शन में नजर आएंगे. इंजरी की वजह से ही वो चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा नहीं बन पाए थे.
Boom Boom Bumrah is back at his Den! 🦁💥
— Saabir Zafar (@Saabir_Saabu01) April 6, 2025
Jasprit Bumrah has joined the Mumbai Indians squad for the remainder of the IPL 2025 season! 🚀
Welcome back, Jassi! 💙#JaspritBumrah #MI #IPL2025#TATAIPL2025 pic.twitter.com/zfrwC6ZmXt
आईपीएल में बुमराह का प्रदर्शन
आईपीएल में जसप्रीत बुमराह ने साल 2013 में डेब्यू किया था और वो शुरुआत से ही मुंबई का हिस्सा हैं. उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए अब तक 133 मुकाबले खेले हैं जिसमें 7.30 की शानदार इकॉनमी के साथ 165 विकेट झटके हैं. पिछले सीजन में उन्होंने एमआई के लिए 13 मैचों में 20 विकेट हासिल किए थे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: मुंबई टीम से जुड़े जसप्रीत बुमराह, RCB के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?