Asia Cup 2025 में जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं? दिग्गज ने BCCI को बता दी दिल की बात
Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह खेलेंगे या नहीं. ये साफ हो चुका है. बस आधिकारिक ऐलान होना बाकी है. इस खिलाड़ी ने सेलेक्टर्स को अपने मन की बात बता दी है.

Asia Cup 2025: एशिया कप में बल्लेबाजों की टेंशन बढ़ने वाली है. ऐसा इसलिए क्योंकि टीम इंडिया का खूंखार बॉलर खेलने के लिए पूरी तरह तैयार है. विपक्षी टीमों के होश उड़ाने वाला ये सूरमा पूरी तरह फिट है और उसने सेलेक्टर्स को साफ कर दिया कि वो यूएई में होने वाले इस टूर्नामेंट में खेलने के लिए पूरी तरह उपलब्ध भी है. ये कोई और नहीं बल्कि जसप्रीत बुमराह हैं, जो इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए 5 में से सिर्फ 3 टेस्ट खेले थे. वर्कलोड मैनेज करने के लिए उन्होंने दो मुकाबलों में रेस्ट किया था.
इंग्लैंड दौरे पर 2 टेस्ट मिस करने वाले जसप्रीत को लेकर कुछ खबरों में ये कहा गया था कि पुरानी चोट और फिटनेस समस्याएं उन्हें कहीं लंबे समय तक उन्हें मैदान से दूर ना रख दें, लेकिन ताजा रिपोर्ट में यह साफ हो गया कि जस्सी एशिया कप में नजर आ सकते हैं. 19 अगस्त को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है, जिसमें बुमराह का नाम आना लगभग तय है.
🚨 JASPRIT BUMRAH FOR ASIA CUP 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 16, 2025
– Bumrah has informed the selectors that he is available for Selection for the Asia Cup. [Devendra Pandey from Express Sports] pic.twitter.com/31ASC4tjck
एक रिपोर्ट के मुताबिक, बुमराह ने सेलेक्शन कमेटी को साफ-साफ बता दिया है कि वो एशिया कप 2025 में नजर आएंगे. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में एक सूत्र के हवाले से लिखा गया है ‘बुमराह ने चयनकर्ताओं को सूचित कर दिया है कि वह एशिया कप चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे. चयन समिति अगले हफ्ते बैठक करेगी और इस पर चर्चा करेगी.’
सेलेक्टर्स की ये टेंशन हुई खत्म!
एशिया कप 2025 9 सितंबर से 28 सितंबर तक यूएई में चलेगा. इस बार ये टूर्नामेंट 20-20 ओवरों का होने जा रहा है. बुमराह की उपलब्धता से सेलेक्टर्स के सामने तेज गेंदबाजों को चुनने की टेंशन काफी हद तक खत्म हो गई है, क्योंकि पहले कहा गया था कि अगर बुमराह उपलब्ध नहीं होते हैं तो अर्शदीप सिंह के साथ दूसरे तेज गेंदबाज के रूप में क्या मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी या किसी अन्य पेसर को चुना जाना चाहिए या नहीं. अब बुमराह के रहने पर टीम इंडिया उन्हें और अर्शदीप सिंह को मैदान में उतार सकती है, वहीं ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या तीसरे पेसर की भूमिका में दिख सकते हैं.
45 दिन बाद मैदान पर उतरेंगे बुमराह
एशिया कप में टीम इंडिया का को ग्रुप स्टेज में अपना पहला मैच 9 सितंबर को UAE के खिलाफ खेलना है. बुमराह करीब 45 दिन बाद मैदान पर वापसी करेंगे. वो आखिरी बार भारत के लिए 23 से 27 जुलाई के बीच मैनचेस्टर में हुए टेस्ट में नजर आए थे. उस मुकाबले में बुमराह ने चौथे और पांचवें दिन गेंदबाजी नहीं की थी. कुल मिलाकर वो लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर सकते हैं.
टी20 विश्व कप 2024 के बाद मैदान टी20 मैच खेलेंगे बुमराह
टी20 फॉर्मेट में बुमराह 29 जून 2024 के बाद पहली बार भारत के लिए खेलेंगे. आखिरी बार वो टी20 विश्व कप 2024 के फाइनल में नजर आए थे, जहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने 18 रन देकर 2 विकेट लिए थे और भारत को खिताब दिलाया में अहम रोल निभाया था. अब तक 70 मैचों में 17.74 की अविश्वसनीय औसत और 6.28 की इकॉनमी रेट से बुमराह 89 विकेट ले चुके हैं.
ये भी पढ़ें: DPL 2025: दिल्ली प्रीमियर लीग में यश ढुल ने फिर किया धमाका, इतनी गेंदों में ठोका तूफानी शतक
सूर्यकुमार यादव ने पास किया फिटनेस टेस्ट? एशिया कप से पहले आया बड़ा अपडेट!