---Advertisement---

क्रिकेट

Jasprit Bumrah की चोट पर बड़ा अपडेट, क्या टीम इंडिया में होगी वापसी? जानें लेटेस्ट रिपोर्ट

जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है. चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पीठ की चोट की जांच करवाई. वहां उन्होंने कई स्कैन और फिजियोथेरेपी सेशन भी पूरे किए.

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Jasprit Bumrah Injury Update: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. 19 फरवरी से शुरू हो रहे इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट को लेकर भारतीय टीम जमकर तैयारियां कर रही हैं. वहीं, टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की इंजरी टीम के लिए चिंता का विषय बनी हुई है. बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है.

भारतीय स्टार तेज गेंदबाज को हाल ही में सिडनी टेस्ट के दौरान पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी, जिसके बाद उनकी फिटनेस पर सवाल उठने लगे थे. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले बुमराह की उपलब्धता पर क्रिकेट फैंस और चयनकर्ता दोनों की नजरें टिकी हुई हैं. हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) बुमराह को लेकर कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती है.

---Advertisement---

रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया से गुजरने को तैयार बुमराह

चोट से जूझ रहे जसप्रीत बुमराह इस महीने की शुरुआत में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी पीठ की चोट की जांच करवाई. वहां उन्होंने कई स्कैन और फिजियोथेरेपी सेशन भी पूरे किए. अब रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुमराह एक या 2 दिन में गेंदबाजी और अन्य जिम गतिविधियां फिर से शुरू करने के लिए तैयार हैं.

कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहती BCCI

टाइम्स ऑफ इंडिया (TOI) की एक रिपोर्ट के अनुसार, चयनकर्ता बुमराह को पूरी तरह से फिट होने के आखिरी समय तक इंतजार करने के पक्ष में हैं. एक बीसीसीआई सूत्र ने कहा, “अगर 1% भी संभावना है, तो हम इंतजार करेंगे. हमने हार्दिक पांड्या के मामले में भी ऐसा किया था, जहां दो सप्ताह तक उनके रिप्लेसमेंट की घोषणा नहीं की गई थी. शुभमन गिल के डेंगू होने पर भी हमने तुरंत कोई विकल्प नहीं खोजा था. बुमराह के साथ भी हमारा यही रुख रहेगा.”

---Advertisement---

BCCI मांग सकता है समय

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंतिम टीम की घोषणा 12 फरवरी को होनी है, लेकिन बीसीसीआई बुमराह के लिए इस तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार कर रहा है. यदि वे इस समय सीमा तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाते हैं, तो बोर्ड टूर्नामेंट की इवेंट तकनीकी समिति से उनके स्थान पर किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल करने की अनुमति मांग सकता है.

वनडे सीरीज से बाहर बुमराह

सिडनी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पांचवें टेस्ट के दौरान बुमराह को पीठ में खिंचाव की समस्या हुई थी. इसके बाद से वे पूरी तरह से आराम और रिकवरी मोड में हैं. उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन बाद में उन्हें बाहर कर दिया गया और उनकी जगह वरुण चक्रवर्ती को टीम में शामिल किया गया.

टीम इंडिया के लिए बड़ी चिंता

जसप्रीत बुमराह भारतीय तेज आक्रमण की रीढ़ माने जाते हैं और बड़े टूर्नामेंटों में उनकी मौजूदगी टीम के लिए बेहद अहम होती है. बीसीसीआई और टीम मैनेजमेंट इस बात को अच्छी तरह समझते हैं, इसलिए वे उनके लिए आखिरी समय तक इंतजार करने को तैयार हैं. यदि बुमराह फिट हो जाते हैं, तो यह भारत के लिए एक बड़ा फायदा होगा, लेकिन अगर वे पूरी तरह से फिट नहीं हो पाते, तो टीम को मजबूरी में उनका रिप्लेसमेंट खोजना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- ILT20 2025: दुबई कैपिल्टस बना चैंपियन, फाइनल में डेजर्ट वाइपर्स को दी शिकस्त

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

Live News

---Advertisement---


N24 Shorts Logo

SHORTS

WPL 2025
क्रिकेट

WPL 2025 में मुंबई इंडियंस का दबदबा, ट्रॉफी से लेकर अवॉर्ड्स तक सब पर किया कब्जा

WPL 2025 के फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 8 रनों से हराकर दूसरी बार WPL ट्रॉफी अपने नाम की. मुंबई ने ट्रॉफी जीतने के साथ-साथ इस सीजन के सभी बड़े अवॉर्ड्स पर भी कब्जा जमाया.

View All Shorts