---Advertisement---

 
क्रिकेट

Asia Cup 2025 में कहर बरपाएंगे जसप्रीत बुमराह, WTC में टीम इंडिया को चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह एशिया कप में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इसी के साथ वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत उनको आगामी सीरीज में आराम देने की बात भी सामने आ रही है जिसका असर सीधे तौर पर WTC पर पड़ेगा. पढ़िए पूरी खबर

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह का वर्कलोड मैनेजमेंट बीते महीनों से काफी चर्चाओं का कारण बना है. इंग्लैंड के दौरे पर उन्होंने केवल 3 मैच खेले थे. इसके बाद से ही हर किसी के मन में सवाल खड़ा हो रहा था कि क्या हो एशिया कप में टीम इंडिया का हिस्सा होंगे या नहीं. इसको लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जो कि भारतीय फैंस के लिए खुशी के साथ-साथ टेंशन लेकर भी आया है. 

एशिया कप में दिखेगा बुमराह का जलवा

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए 9 सितंबर से एशिया कप 2025 में खेलते हुए नजर आएंगे. वो पूरी तरह से फिट हैं और जल्द ही स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया जाएगा. टीम इंडिया और फैंस के लिए ये खबर शानदार है क्योंकि हर कोई उन्हें खेलते हुए देखना चाहता है. उन्होंने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैचों की 69 पारियों में गेंदबाजी की है, जिसमें उनके नाम 89 विकेट दर्ज हैं. इस दौरान उनका औसत 17.74 का रहा है.

---Advertisement---

वेस्टइंडीज सीरीज में दिया जाएगा आराम

एशिया कप के तुरंत बाद टीम इंडिया को वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज खेलनी है. ऐसे में इस रिपोर्ट के मुताबिक बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के पहले मैच से आराम दिया जाएगा. 28 सितंबर को एशिया कप का फाइनल खेला जाएगा. इसके बाद अहमदाबाद में भारत अपना पहला टेस्ट खेलेगा. इन दोनों के बीच महज 3 दिन का गैप है जिसके चलते बुमराह का खेल पाना मुश्किल है. 

---Advertisement---

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया की ये सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है. ऐसे में बुमराह को पहले टेस्ट से आराम देना टीम इंडिया को भारी भी पड़ सकता है. इंग्लैंड दौरे पर हमने देखा था कि सिराज के आलावा कोई भी गेंदबाज लगातार अच्छा नहीं कर पा रहा था. ऐसे में मैनेजमेंट का ये फैसला सही है या गलत, वक्त आने पर पता चल ही जाएगा.

इंजरी के चलते शुरू हुआ वर्कलोड मैनेजमेंट

इस साल की शुरुआत में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही थी. सीरीज के सभी मुकाबलों में जसप्रीत बुमराह की गेंदें आग उगल रही थी. आखिरी मैच में गेंदबाजी करते हुए उनकी पीठ में इंजरी हो गई थी और उनको तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा था. इसी के चलते इंग्लैंड के दौरे पर उनको केवल 3 ही टेस्ट मैचों की प्लेइंग 11 में जगह दी गई थी.

ये भी पढ़िए- घर पहुंचा नोटिस, शोरूम पर लगा भारी जुर्माना, आकाशदीप के लिए नई गाड़ी बनी मुसीबत

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.