एक महीने बाद खत्म होगा इंतजार, इस टूर्नामेंट में होगी बूम-बूम बुमराह की वापसी
इंग्लैंड दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया के फैंस के मन में ये सवाल खड़ा हो रहा है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कब टीम इंडिया के लिए वापसी कर पाएंगे. सामने आई रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया है. इस पूरे दौरे के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चर्चा में बने रहे. सीरीज से पहले ही ये तय कर दिया गया था कि वो इस दौरे पर केवल 3 मैच ही खेलेंगे. वर्कलोड मैनेजमेंट और फिटनेस को बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया की तरफ से ये फैसला लिया गया था. आखिरी टेस्ट के शुरू होने के साथ ही उनको स्क्वाड से रिलीज कर दिया गया और वो वापस लौट आए. इसके बाद खबरें सामने आई कि वो फिर से इंजर्ड हो गए हैं लेकिन अब ताजा रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है. तो चलिए सामने आई नई रिपोर्ट के अनुसार बुमराह टीम इंडिया के लिए मैदान पर कब उतरेंगे आइए आपको भी बताते हैं.
I will proudly tell my child that I have seen God Jasprit Bumrah bowling.🙇🏼♂️🔥 #INDvsENG pic.twitter.com/d1MRe1rWdU
---Advertisement---— 𝐑𝐮𝐬𝐡𝐢𝐢𝐢⁴⁵ (@rushiii_12) July 13, 2025
कब होगी बुमराह की टीम इंडिया में वापसी?
इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया का अब अगला असाइनमेंट एशिया कप होगा. हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार एशिया कप में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं. फिलहाल एक महीने तक टीम इंडिया की कोई सीरीज नहीं है. 9 सितंबर से शुरू होने जा रहा एशिया कप इस बार टी20 फॉर्मेट में होगा.
इंजर्ड नहीं हैं जसप्रीत बुमराह
इस रिपोर्ट में ये भी खुलासा हुआ है कि जसप्रीत बुमराह को किसी तरह की कोई इंजरी नहीं है. उन्हें वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम देने के लिए ही प्लेइंग 11 से बाहर रखा गया था. एक अधिकारी ने बताया कि, “जसप्रीत बुमराह को ओवल टेस्ट से बाहर करने को लेकर कोई चोट वजह नहीं थी. ये टीम का एक राजनीतिक फैसला था. अगर वो सच में घायल होते तो उन्हें एनसीए भेजा जाता, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है.”
इंग्लैंड सीरीज में कैसा रहा बुमराह का प्रदर्शन?
इंग्लैंड के दौरे पर जिस मैच में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया का हिस्सा रहे उसमें टीम इंडिया को या तो हार मिली या मैच ड्रॉ रहा. बाकी बचे दोनों मैचों में टीम ने जीत हासिल की. बुमराह ने 3 मैचों की 5 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 14 विकेट हासिल किए. इस दौरान उन्होंने लीड्स और लॉर्ड्स में उन्होंने 5 विकेट हॉल भी हासिल किया.