भारत और इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज की तैयारियों में जुटी हुई है. इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. सामने आ रही खबरों के मुताबिक टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बाहर होते हुए नजर आ रहे हैं. आपको बता दें 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज नागपुर में शुरू हो रही है.
इंग्लैंड के खिलाफ बुमराह हुए बाहर
3 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में जसप्रीत बुमराह के बाहर होने की खबर सामने आ रही है. दैनिक भास्कर के हवाले से सामने आ रही खबर के मुताबिक BCCI के सूत्र ने उनको बताया कि बुमराह का चैंपियन ट्रॉफी तक पीठ की चोट से रिकवर होना मुश्किल दिख रहा है। वे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का एक भी मैच नहीं खेल पाएंगे।
ऑस्ट्रेलिया में हुए थे इंजर्ड
जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर खेले गए आखिरी मुकाबले में इंजरी का शिकार हो गए थे. आखिरी मुकाबले के बीच में उनकी पीठ में खिंचाव आ गया था जिसके चलते उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा था. बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सबसे ज्यादा गेंदबाजी करते हुए 151.2 ओवर फेंके थे. इस सीरीज में वो सबसे सफल गेंदबाज रहे थे, उन्होंने 5 मैचों में 32 विकेट झटके थे. फिलहाल बीसीसीआई बुमराह की फिटनेस के ऊपर पूरी नजर बनाए हुए है.
चैंपियंस ट्रॉफी में खेलेंगे बुमराह?
इन सब के बाद सबसे बड़ा सवाल ये खड़ा होता है कि इंग्लैंड सीरीज के बाद होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी में बुमराह खेलेंगे या नहीं? फिलहाल बुमराह को टीम में शामिल किया गया है. आईसीसी की तरफ से स्क्वाड में बदलाव की आखिरी तारीख 11 फरवरी रखी है और भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. ऐसे में अगर बुमराह इंजरी के चलते नहीं खेल पाते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका होगा.
ये भी पढ़िए- चैंपियंस ट्रॉफी खेलेंगे वरूण चक्रवर्ती! सामने आया सबसे बड़ा अपडेट, T20I में प्रदर्शन का मिलेगा इनाम ?