---Advertisement---

 
क्रिकेट

Jasprit Bumrah को लेकर बोर्ड ने लिया बड़ा फैसला, नहीं बनाए जाएंगे टीम इंडिया के कप्तान

IND vs ENG: इंग्लैंड के दौरे पर टीम इंडिया की कमान जसप्रीत बुमराह को नहीं सौंपी जाएगी. मैनेजमेंट की तरफ से ये फैसला उनका वर्क लोड मैनेज करने के लिए किया गया है. जून में टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर जाएगी. पढ़ें पूरी खबर

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

IND vs ENG: भारत में इस समय आईपीएल की खुमारी चढ़ी हुई है. इसके बाद भारतीय टीम को जून के महीने में इंग्लैंड के दौरे पर जाना है. इस दौरे पर टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. रेड बॉल में टीम इंडिया के हालिया प्रदर्शन को देखते हुए मैनेजमेंट इस सीरीज से पहले कई बड़े कदम उठा सकता है. इंडियंन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को इस दौरे के लिए कप्तानी नहीं दी जाएगी. साल 2024 के अंत में ऑस्ट्रेलिया दौरे के 2 मैचों में उन्होंने कप्तानी का भार उठाया था. 

मैनेजमेंट ने क्यों लिया ये फैसला?

जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज हैं और मैनेजमेंट को उनके वर्क लोड का खास ध्यान रखना होगा. हाल ही में वो इंजरी के बाद वापस लौटे हैं. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर लगातार गेंदबाजी करने के बाद आखिरी मैच में वो इंजर्ड हो गए थे. इसके बाद बैक इंजरी के चलते वो 3 महीने से क्रिकेट एक्शन से दूर हो गए थे. उनके वर्क लोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखते हुए बोर्ड की तरफ से ये फैसला लिया गया है.

बुमराह इस दौरे पर होने वाले सभी मैचों में खेलते हुए नजर नहीं भी आ सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया ने यही गलती की थी और बुमराह इंजर्ड हो गए थे. इस बार मैनेजमेंट ये भूल दोबारा दोहराने की गलती नहीं करना चाहेगा. 

---Advertisement---

रोहित की कप्तानी में उतरेगी टीम इंडिया

मैनेजमेंट इंग्लैंड दौरे पर कप्तानी के लिए रोहित शर्मा पर ही भरोसा दिखा सकती है. मैनेजमेंट टीम को एक अनुभवी कप्तान के साथ ही भेजना चाहता है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खराब प्रदर्शन और रोहित के फॉर्म को देखते हुए पहले खबरें सामने आ रही थी कि उनको कप्तानी से हटाया जा सकता है. आखिरी बार जब टीम इंडिया इंग्लैंड के दौरे पर गई थी तो टीम की कमान सेटार विराट कोहली के हाथों में थी और टीम ने सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की थी.

ये भी पढ़िए- IPL 2025: Rishabh Pant का बल्ला हवा में ‘उड़ता’ देख सब हैरान, आउट होने के अनोखे तरीके का बना मजाक

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.