IND vs ENG 2nd Test: दूसरा टेस्ट मिस करेगा ये मैच विनर! शुभमन गिल के सामने अचानक खड़ी हुई ये समस्या, कैसे निकलेगा हल?
Jasprit Bumrah: टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर्स में शामिल जसप्रीत बुमराह दूसरा टेस्ट मिस कर सकते हैं. कप्तान शुभमन गिल के सामने ये बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.

Jasprit Bumrah: इंग्लैंड दौरे पर पहला टेस्ट हारने वाली टीम इंडिया अब कैसे अंग्रेजों पर पलटवार करेगी? आप सोच रहे होंगे कि भला ये क्या बात हुई. ये सवाल कहां से और क्यों आ गया? तो जान लीजिए कि टीम इंडिया का सबसे बड़ा मैच विनर दूसरा टेस्ट मिस कर सकता है. ये वही खिलाड़ी है, जिसने भारतीय टीम की जीत की गारंटी माना जाता है. अगर इस खिलाड़ी का जलवा नहीं दिखा तो टीम इंडिया का जीतना मुश्किल होता है.
अब सोचिए जब ये खिलाड़ी मैच ही ना खेले तो क्या होगा? ये बड़ा सवाल है. अब तो आप समझ ही गए होंगे कि हम जसप्रीत बुमराह की बात कर रहे हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर रखा जा सकता है. इसके पीछे एक खास वजह है. वर्कलोड मैनेज करने के लिए बुमराह को दूसरे टेस्ट से आराम दिया जा सकता है. उनका तीसरे टेस्ट की प्लेइंग 11 में शामिल होना तय है. यह जानकारी इंडियन एक्सप्रेस ने अपनी रिपोर्ट में दी है.
पहले टेस्ट में बुमराह ने कितने विकेट निकाले थे?
शुभमन गिल की कप्तानी में इंग्लैंड टूर का आगाज ठीक नहीं हुआ. भारतीय टीम को पहले ही मैच में 5 विकेट से हार झेलनी पड़ी. जसप्रीत बुमराह दूसरी पारी में एक भी विकेट नहीं ले पाए थे, हालांकि पहली पारी में उन्होंने पंजा खोला था. टीम इंडिया को खराब फील्डिंग और कई कैच छोड़ना भारी पड़ा. अंग्रेजों ने 371 रनों के टारगेट को आसानी से चेज कर लिया था और भारत को 5 विकेट से मात देकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली थी.
🚨 NO BUMRAH AT EDGBASTON. 🚨
– Jasprit Bumrah likely to miss the 2nd Test Vs England due to workload management. He's set to play the 3rd Test. (Express Sports). pic.twitter.com/ET3cl6KwSZ---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) June 26, 2025
बुमराह का ना होना टीम इंडिया के लिए बड़ा झटका?
दूसरे टेस्ट में अगर बुमराह नहीं खेलते तो यह टीम इंडिया को बड़ा झटका होगा. क्योंकि वो पहला टेस्ट हार चुकी है. यह मुकाबला बर्मिंघम के मैदान पर होना है. यह मैदान भारतीय टीम के लिए बड़ा खतरा है, क्योंकि यहां टीम इंडिया कभी नहीं जीत पाई है. इस मैदान पर टीम ने कुल 8 मैच खेले, जिनमें से 7 हारे और एक ड्रॉ रहा. ये डराने वाले आंकड़े हैं, ऊपर से बुमराह मैच में नहीं होंगे तो टीम इंडिया के लिए कौन विकेट निकालकर देगा, ये बड़ा सवाल रहने वाला है.
जसप्रीत बुमराह सबसे घातक हथियार, अब तक ले चुके हैं 65 विकेट
जसप्रीत बुमराह का इंग्लैंड के खिलाफ बढ़िया रिकॉर्ड है. अब तक उन्होंने जिन देशों के खिलाफ सबसे ज्यादा टेस्ट शिकार किए हैं उनमें इंग्लैंड नंबर 1 पर है. अब तक 15 मैचों में उन्होंने 65 शिकार किए हैं. दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया, जिसके खिलाफ बुमराह ने 12 मैचों में 64 शिकार किए हैं. वो मौजूदा टीम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के सबसे बड़े हथियार हैं. बुमराह की सटीक लाइन लेंथ बैटर्स का हमेशा परेशान करती है, जहां गेंदबाजों को मदद होती है वहां बुमराह किसी भी टीम के लिए काल साबित होते हैं.