Jasprit Bumrah: लॉर्ड्स में 5 विकेट हॉल लेकर जसप्रीत बुमराह ने बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड, कई दिग्गजों को छोड़ा पीछे
Jasprit Bumrah: भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 5 विकेट हॉल लिया. लॉर्ड्स में बुमराह ने पहली बार टेस्ट मैच की एक पारी में 5 विकेट लेने का कमाल किया है. इसी के साथ बुमराह ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Jasprit Bumrah Records: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एक बार साबित कर दिया है कि क्यों उन्हें भारत का सबसे भरोसेमंद गेंदबाज कहा जाता है. बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में पांच विकेट हॉल लेकर इतिहास रच दिया. बुमराह ने पहली बार लॉर्ड्स के मैदान पर एक टेस्ट पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा किया है.
लॉर्ड्स टेस्ट के पहले दिन बुमराह ने हैरी ब्रूक के रूप में सिर्फ एक विकेट लिया था, लेकिन दूसरे दिन उन्होंने कहर बरपाया और चार विकेट चटकाए. उन्होंने दूसरे दिन बेन स्टोक्स, जो रूट, क्रिस वोक्स और फिर जोफ्रा आर्चर का विकेट लिया. इस तरह उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 15वीं बार फाइफर लेने का कमाल किया. इसी के साथ बुमराह ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. आइए एक नजर डालते हैं बुमराह के रिकॉर्ड्स पर.
FIFER for Jasprit Bumrah 🫡
— BCCI (@BCCI) July 11, 2025
His maiden five-wicket haul at Lord's in Test cricket 👏👏
Updates ▶️ https://t.co/X4xIDiSUqO#TeamIndia | #ENGvIND | @Jaspritbumrah93 pic.twitter.com/AfyXq9r6kD
1. विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में 27 ओवर में 74 रन देकर 5 विकेट लिए. इसी के साथ बुमराह विदेश धरती पर सबसे ज्यादा फाइफर लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने दिग्गज भारतीय ऑलराउंडर कपिल देव को पीछे छोड़ दिया है.
बुमराह ने 13वीं बार ऐसा कारनामा किया है, जबकि कपिल देव ने अपने करियर में 12 बार ये कमाल किया था. वहीं, अनिल कुंबले इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
- 13 – जसप्रीत बुमराह
- 12 – कपिल देव
- 10 – अनिल कुंबले
- 9 – इशांत शर्मा
- 8 – बी चंद्रशेखर
- 8 – जहीर खान
- 8 – रविचंद्रन अश्विन
2. SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाज
बुमराह ने 11वीं बार SENA देशों में 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया है और इस मामले में उन्होंने दिग्गज श्रीलंकाई स्पिनर मुथैया मुरलीधरन को पीछे छोड़ दिया है. SENA में मुरलीधरन ने अपने करियर में ऐसा कमाल 10 बार किया था.
वहीं, बुमराह ने SENA में 11वीं बार 5 विकेट हॉल लेकर पाकिस्तान के दिग्गज पेसर वसीम अकरम की बराबरी कर ली. अब बुमराह SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले एशियाई गेंदबाजों की लिस्ट में वसीम अकरम के साथ पहले नंबर पर पहुंच गए हैं.
11 बार – वसीम अकरम (55 पारी)
11 बार – जसप्रीत बुमराह (62 पारी)
10 बार – मुथैया मुरलीधरन (34 पारी)
8 बार – इमरान खान (46 पारी)
7 बार – कपिल देव (62 पारी)
3. WTC इतिहास में सबसे 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज
इस फाइफर के साथ जसप्रीत बुमराह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज भी बन गए हैं. बुमराह ने WTC में 12वीं बार ये कमाल किया है. इस मामले में उन्होंने दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को पीछे छोड़ दिया है. अश्विन ने अपने करियर में 11 बार ऐसा किया है.
- जसप्रीत बुमराह – 12
- आर अश्विन – 11
- पैट कमिंस – 10
- नाथन लियोन – 10
- प्रभात जयसूर्या – 9
4. लॉर्ड्स में 5 विकेट हॉल लेने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज
बुमराह पहले भी विदेशी धरती पर धमाका करते रहे हैं और अब उन्होंने लॉर्ड्स के मैदान पर भी धमाल मचा दिया है. बुमराह ने लॉर्ड्स में पहली बार पांच विकेट हॉल लेकर एक बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली है. बुमराह लॉर्ड्स के मैदान पर 5 विकेट हॉल लेने वाले 15वें भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.
उनसे पहले लाला अमरनाथ, अमर सिंह, बिशन सिंह बेदी, भागवत चंद्रशेखर, रमाकांत देसाई, कपिल देव, भुवनेश्वर कुमार, प्रवीण कुमार, वीनू मांकड़, मोहम्मद निसार, रूद्र प्रताप सिंह, वेंकटेश प्रसाद, चेतन शर्मा और इशांत शर्मा ये कमाल कर चुके हैं.
5. जो रूट को सबसे ज्यादा बार आउट करने वाले गेंदबाज
इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट एक बार फिर जसप्रीत बुमराह का शिकार बने. बुमराह ने रूट को 11वीं बार टेस्ट में आउट किया है. बुमराह के अलावा, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने भी संयुक्त रूप से रूट को सबसे ज्यादा बार आउट किया है. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में बुमराह 15वीं बार जो रूट को आउट करने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं.
15 – जसप्रीत बुमराह (टेस्ट में 11, वनडे में 3, टी20I में 1)
14 – पैट कमिंस
13 – रवींद्र जडेजा
13 – जोश हेजलवुड
12 – ट्रेंट बोल्ट
11 – मिचेल स्टार्क
THE GREATEST – JASPRIT BUMRAH 🫡 pic.twitter.com/gxjQxL4unl
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 11, 2025