Asia Cup 2025 में जसप्रीत बुमराह के सभी मैच खेलने पर सस्पेंस! दिग्गज से बयान ने बढ़ी दी फैंस की टेंशन
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के बेहतरीन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर एशिया कप 2025 से पहले एक बार फिर से चर्चा तेज हो गई है. क्रिकेट के दिग्गज ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दिया है....

Asia Cup 2025: टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर से क्रिकेटिंग एक्शन में लौटने के लिए तैयार हैं. इसी के साथ एक बार फिर से उनके वर्कलोड मैनेजमेंट को लेकर भी बात उठने लगी है. हाल ही में हुई इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वो 5 में से केवल 3 मैच ही खेल पाए थे. ऐसे में अब सवाल उठने लगा है कि क्या एशिया कप 2025 में भी वो टीम इंडिया के लिए सभी मैचों का हिस्सा होंगे या नहीं? इसको लेकर क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. इसे सुनकर टीम इंडिया के फैंस निराश हो सकते हैं. आइए आपको भी बताते हैं कि उन्होंने ऐसा क्या कहा…
We didn’t thank Jasprit Bumrah enough for this magical delivery 🤍.pic.twitter.com/xuV9kSOQZC
---Advertisement---— 𝐉𝐨𝐝 𝐈𝐧𝐬𝐚𝐧𝐞 (@jod_insane) August 23, 2025
टूर्नामेंट का हर मैच नहीं खेलेंगे बुमराह?
एबी डिविलियर्स के मुताबिक जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया के लिए एशिया कप 2025 में सभी मैच नहीं खेलेंगे. उन्होंने इसे लेकर कहा, “जसप्रीत बुमराह को टीम में देखकर बहुत अच्छा लगा. वो पूरी तरह से फिट हैं और खेलने के लिए तैयार हैं. मुझे ऐसा नहीं लगता है कि वो सभी मैच खेलेंगे. मैंने कुछ रिपोर्ट देखी थी जिसमें बताया गया है कि बुमराह को केवल बड़े मैचों में ही खिलाया जाएगा. मैं मैनेजमेंट के इस फैसले से काफी खुश हूं. अपने सीनियर खिलाड़ियों को इसी तरह से मैनेज किया जाना चाहिए.”
इस बात को लेकर भारतीय मैनेजमेंट की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन ऐसा हो सकता है. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंजरी के बाद से ही मैनेजमेंट बुमराह के वर्कलोड मैनेजमेंट पर लगातार ध्यान दे रहा है.
टी20 में एक साल बाद हो रही बुमराह की वापसी
जसप्रीत बुमराह की टी20 टीम इंडिया में लगभग एक साल के बाद वापसी हो रही है. उन्होंने साल 2024 में टी20 विश्व कप के फाइनल में आखिरी बार टीम इंडिया के लिए टी20 मैच खेला था. टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी के दम पर उन्होंने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब भी जीता था. बुमराह ने टीम इंडिया के लिए अब तक 70 मैच खेले हैं, जिसकी 69 पारियों में गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 89 विकेट हासिल किए हैं.
एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का स्क्वाड
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा और रिंकू सिंह