IPL 2025: सनराइजर्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. हैदराबाद के मैदान पर हो रहे इस मैच में हर किसी को हाई स्कोरिंग मुकाबला होने की उम्मीद थी लेकिन सनराइजर्स के बल्लेबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इस मैच में एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. लसिथ मलिंगा की बराबरी करते हुए बुमराह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बन गए हैं.
MOST WICKETS FOR MUMBAI INDIANS IN IPL HISTORY:
Jasprit Bumrah – 170*
Lasith Malinga – 170
– Two GOATs of MI..!!!! 🐐🙇 pic.twitter.com/AEGSGfAP0c---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) April 23, 2025
मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट
जसप्रीत बुमराह के नाम मुंबई के लिए खेलते हुए आईपीएल में अब 170 विकेट पूरे कर लिए हैं. इसी के साथ अब उन्होंने दिग्गज लसिथ मलिंगा की बराबरी कर ली है. उनके नाम भी मुंबई के लिए 170 विकेट दर्ज हैं. आगामी मैचों में एक विकेट लेते ही बुमराह मुंबई के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे क्योंकि मलिंगा अब मुंबई के लिए खेलते नहीं है.
A sharp bowling show from MI keeps SRH to just 143
Scorecard: https://t.co/Sn6VwVOiKs | #IPL2025 #SRHvMI pic.twitter.com/QICyU5QiZZ---Advertisement---— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) April 23, 2025
जसप्रीत बुमराह के कमाल के आंकड़े
बुमराह ने साल 2013 में आईपीएल में मुंबई के लिए डेब्यू किया था. इसके बाद से ही वो लगातार इसी फ्रेंचाइजी के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने अब तक टीम के लिए 138 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उनके नाम अब 170 विकेट हो चुके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी भी 7.32 का ही रहा है. इस सीजन वो इंजरी के बाद वापसी कर रहे हैं और शानदार लय में नजर आ रहे हैं.
मुंबई की धारदार गेंदबाजी में ढेर हुए बल्लेबाज
मुंबई के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. मुंबई की तरफ से हैदराबाद के सभी विकेट तेज गेंदबाजों ने झटके. ट्रेंट बोल्ट ने दमदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट हासिल किए तो वहीं दीपक चहर ने भी 2 विकेट अपने नाम किए. वोल्ट ने 4 ओवर की गेंदबाजी करते हुए महज 26 रन खर्च किए. इसी के चलते हैदराबाद की टीम 20 ओवरों में महज 143 रन ही बना पाई.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: RR के सामने होगी चिन्नास्वामी में RCB की चुनौती, जानें कैसी होगी पिच?