IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने इंजरी के बाद आईपीएल में आरसीबी के खिलाफ वापसी की है. क्रिकेट जगत में हर किसी की नजरें इस मैच में बुमराह पर ही बनी हुई थीं. उन्होंने इस मैच में बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन किया और 4 ओवर की गेंदबाजी में महज 29 रन खर्च किए. उन्होंने मुंबई की तरफ से सबसे कम रन दिए और केवल 7.20 की इकॉनमी से गेंदबाजी की. मुंबई की टीम को इस रोमांचक मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा लेकिन ड्रेसिंग रूम में उन्हें कप्तान हार्दिक पांड्या से खास सम्मान दिया गया.
First game back & first dressing room award for Boom 🔥
Welcome back, Jassi Bhai 💙#MumbaiIndians #PlayLikeMumbai #TATAIPL #MIvRCB pic.twitter.com/0eTrKqbQwB---Advertisement---— Mumbai Indians (@mipaltan) April 8, 2025
बुमराह को वापसी पर मिला अवॉर्ड
मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में जसप्रीत बुमराह को सम्मानित किया गया. वो इंजरी के बाद वापस लौट रहे हैं और इसके लिए टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने उन्हें एमआई बैच दिया. इसका वीडियो फ्रेंचाइजी के ऑफिशियल हैंडल से शेयर किया गया. पोस्ट साझा करते हुए लिखा गया ‘वापसी के बाद पहला मैच और ड्रेसिंग रूम में बूम का पहला मेडल’.
PICTURE OF LAST NIGHT. ❤️
– The bond between two GOATs — Virat Kohli & Jasprit Bumrah. 🐐#ViratKohli #JaspritBumrah #GOATs #IndianCricket #Brotherhood #RCB #MI #IPL2025 #CricketFamily #Respect pic.twitter.com/Pn2K34bW3Y---Advertisement---— Akaran.A (@Akaran_1) April 8, 2025
कप्तान से सम्मानित होने के बाद बुमराह ने कहा, ‘मुझे वापसी कर के अच्छा महसूस हो रहा है लेकिन क्या कर सकते हैं टी20 क्रिकेट इसी तरह से चलता है. कम्पटीशन अभी भी जारी है. हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और जब हम दिल्ली में फिर से मिलेंगे तो हमें तरोताजा रहना होगा. हमें अपने ऊपर विश्वास करना होगा और अच्छी क्रिकेट खेलनी होगी.’
इंजरी के बाद दमदार वापसी
जसप्रीत बुमराह मौजूदा समय के सबसे बेहतरीन तेज गेंदबाज माने जाते हैं. उन्होंने अपने करियर में कई बड़े मुकाम भी हासिल किए हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेली आखिरी सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था और प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब जीता था. सीरीज के आखिरी मुकाबले में वो इंजर्ड हो गए थे और तब से ही खेल नहीं रहे थे. जल्द वापसी के लिए उन्होंने एनसीए में जमकर पसीना बहाया और इसका असर आरसीबी के खिलाफ पहले ही मैच में देखने को मिला.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: ‘जल्द ही 150 KMPH की रफ्तार से करेंगे गेंदबाजी’, बुमराह की वापसी पर सुनील गावस्कर की बड़ी भविष्यवाणी