---Advertisement---

 
क्रिकेट

जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना के हाथ आयी बड़ी कामयाबी, विजडन ने दिया खास सम्मान

विजडन अल्मनैक 2025 न केवल खिलाड़ियों की उपलब्धियों को सम्मानित करता है, बल्कि खेल की दिशा और इसकी चुनौतियों को लेकर एक गंभीर विमर्श भी प्रस्तुत करता है. जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना की यह उपलब्धि भारतीय क्रिकेट के लिए एक बड़ी कामयाबी है.

Bumrah or Mandhana

भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना को क्रिकेट की प्रतिष्ठित पत्रिका Wisden Cricketers’ Almanack 2025 में साल के सर्वश्रेष्ठ पुरुष और महिला क्रिकेटर के खिताब से नवाजा गया है. इस सम्मान के साथ दोनों खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का परचम लहराया है.

बुमराह बने ‘लीडिंग मेन्स क्रिकेटर ऑफ द ईयर’

जसप्रीत बुमराह को उनके 2024 में किए गए जबरदस्त प्रदर्शन के लिए लीडिंग मेंस क्रिकेटर इन द वर्ल्ड चुना गया है. उन्होंने 2024 में टेस्ट क्रिकेट में कुल 71 विकेट झटके, जिनका औसत महज 14.92 रहा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुमराह ने सबसे ज्यादा 32 विकेट चटकाए थे. इसके अलावा उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में भारत की जीत में कमाल का प्रदर्शन किया था.

विजडन के संपादक लॉरेंस बुथ ने बुमराह की तारीफ करते हुए लिखा, “वह इतने खतरनाक और अलग अंदाज में गेंदबाजी करते हैं कि उनके खिलाफ बनाए गए रन दोगुने माने जाने चाहिए. उन्होंने खुद को सर्वकालिक महान गेंदबाजों की सूची में शुमार कर लिया है.”

---Advertisement---

स्मृति मंधाना का रिकॉर्डतोड़ साल

स्मृति मंधाना को लीडिंग वुमन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया है. उन्होंने 2024 में सभी फॉर्मेट्स में मिलाकर 1659 रन बनाए, जो एक कैलेंडर वर्ष में महिला क्रिकेट में सर्वाधिक हैं. मंधाना ने चार वनडे शतक जड़े और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में 149 रन की शानदार पारी खेली. महिला प्रीमियर लीग में भी उन्होंने अपनी टीम आरसीबी को पहली बार खिताब दिलाया.

निकोलस पूरन बने T20 प्लेयर ऑफ द ईयर

वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन को लीडिंग T20 प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है. 2024 में उन्होंने कई मैच जिताऊ पारियां खेलीं और टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया.

अन्य पुरस्कार विजेता

विजडन क्रिकेटर्स ऑफ द ईयर: गस एटकिंसन, जैमी स्मिथ, डैन वोरल, लियाम डॉसन, सोफी एक्लेस्टोन
विस्डन ट्रॉफी (साल का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन): मिचेल सैंटनर – भारत के खिलाफ पुणे टेस्ट में 13 विकेट
सम्मान: जेम्स एंडरसन (टेस्ट संन्यास), ग्राहम थॉर्प (मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता के लिए)

ये भी पढ़ें:- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स पर लगा मैच फिक्सिंग का आरोप, क्या LSG के खिलाफ जानबूझकर हारी RR?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.