Jasprit Bumrah: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में शानदार प्रदर्शन के दम पर सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया का अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला है. उससे पहले टीम इंडिया के सभी फैंस के लिए खुशखबरी सामने आई है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने नेट्स में गेंदबाजी करना शुरू कर दिया है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर आखिरी टेस्ट में वो चोटिल हो गए थे जिसके बाद से ही वो क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं. बुमराह एक बार फिर से अपने पुराने रंग में लौटने के लिए तैयार नजर आ रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते है ये खुश कर देने वाला वीडियो
View this post on Instagram---Advertisement---
मैदान पर बुमराह की हुई वापसी
जसप्रीत बुमराह इन दिनों बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं. पूरी तरह से फिट नहीं होने के चलते उनको मैनेजमेंट ने टीम इंडिया से बाहर करने का फैसला किया था. बुमराह की वापसी का ये वीडियो देख फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है.
आईपीएल में वापसी करेंगे बुमराह
जसप्रीत बुमराह चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हैं लेकिन आईपीएल 2025 से एक बार फिर से मैदान पर खेलते हुए नजर आने वाले हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने उनको 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. इस बार बुमराह को गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट का साथ मिलेगा जिससे ये जोड़ी बाकी टीमों के लिए घातक साबित हो सकती है. 22 मार्च से आईपीएल के नए सीजन की शुरुआत होने जा रही है.
ये भी पढ़िए- Ranji Trophy Final Day 2: दूसरे दिन दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर, आदित्य सरवटे के संभाली केरल की पारी