IPL 2025: मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इंजरी के बाद वापसी करते हुए नए रिकॉर्ड अपने नाम करते जा रहे हैं. लखनऊ के खिलाफ मैच में भी उन्होंने लसिथ मलिंगा को पीछे छोड़ इतिहास रच दिया है. मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. उनसे पहले फ्रेंचाइजी के लिए ये उपलब्धि श्रीलंकाई गेंदबाजी के दिग्गज लसिथ मलिंगा के नाम था.
🚨 HISTORY CREATED BY BUMRAH. 🚨
– Jasprit Bumrah surpasses Lasith Malinga to become Mumbai Indians' leading wicket taker in the IPL. 🐐 pic.twitter.com/TJIhrQrrU0---Advertisement---— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 27, 2025
MI के लिए बुमराह के नाम सबसे ज्यादा विकेट
आईपीएल में बुमराह शुरुआत से ही मुंबई के लिए खेल रहे हैं और अब उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा कर डाला है. मारक्रम का विकेट हासिल करते हुए बुमराह ने मलिंगा को पीछे छोड़ दिया. लसिथ मलिंगा जो टीम के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़े हैं उनके नाम 170 विकेट हैं. इन दोनों के बाद इस लिस्ट में दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह का नाम है.
आईपीएल में बुमराह अब तक 139 मैचों में गेंदबाजी कर चुके हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी 7.31 का रहा है और उन्होंने कुल 174 विकेट झटके हैं. इंजरी के बाद वापसी करते हुए भी बुमराह अपने पुराने रंग में ही नजर आ रहे हैं.
खिलाड़ी का नाम | विकेट |
---|---|
जसप्रीत बुमराह | 174 |
लसिथ मलिंगा | 170 |
हरभजन सिंह | 127 |
मिशेल मैक्लेनेघन | 71 |
कीरोन पोलार्ड | 69 |
LSG के खिलाफ जमकर गरजे बुमराह
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया. मुंबई की जीत में अहम योगदान निभाते हुए उन्होंने 4 ओवर की गेंदबाजी में महज 22 रन दिए और 4 विकेट हासिल किए.
मुंबई ने इस मैच में उनकी इस शानदार गेंदबाजी के दम पर 54 रनों से जीत दर्ज की. इसके साथ टीम प्वाइंट्स टेबल में सबको पीछे छोड़ते हुए दूसरे पायदान पर पहुंच चुकी है.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: साई सुदर्शन नहीं अब इस खिलाड़ी के सर सजी Orange Cap, ठोक डाले 421 रन