IND vs SA: ‘बौना भी तो है ये #@%$%$@….’ कोलकाता टेस्ट में शब्दों की मर्यादा क्यों भूले जसप्रीत बुमराह?
IND vs SA: साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की है. उन्होंने मैच के दौरान टेम्बा बवुमा को कुछ ऐसा कह दिया जिसको लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. यहां देखें वीडियो
IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच में टीम इंडिया के लिए जसप्रीत बुमराह ने कमाल की शुरुआत दिलाई और दोनों अफ्रीकी सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. पहले उन्होंने रियान रिकल्टन को क्लीन बोल्ड किया और उसके बाद मार्करम को भी पंत के हाथों कैटट करा कर साउथ अफ्रीका की कमर तोड़ने का काम किया. बुमराह पूरी लय में गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे तो वहीं साउथ अफ्रीका की पारी को संभालने की जिम्मेदारी कप्तान टेम्बा बवुमा के हाथों में थी. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
---Advertisement---— Pulga (@Lap_alt) November 14, 2025
मैच में मर्यादा भूले जसप्रीत बुमराह!
जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी पर साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बवुमा बल्ले को गेंद से कनेक्ट नहीं कर पाते हैं. गेंद सीधे जाकर बवुमा के पैड पर लग जाती है और भारतीय फील्डर जबरदस्त अपील करते हैं लेकिन अंपायर बवुमा को नॉट आउट करार देते हैं. इसके बाद बुमराह और पंत आपस में बात करते हैं और इस दौरान बुमराह बवुमा को लेकर कुछ ऐसा कह देते हैं जिससे उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में बुमराह को कहते हुए सुना गया कि “बौना भी तो है ये..”.
मैच में कुछ खास नहीं कर पाए बवुमा
इस अपील के बाद टीम इंडिया ने रिव्यू नहीं लिया जो कि सही साबित भी हुआ क्योंकि गेंद स्टंप के ऊपर से निकल रही थी. हालांकि यहां से बचने के बाद भी बवुमा कुछ खास कमाल नहीं कर पाए. वो मैच में 11 गेंदों का सामना करते हुए महज 3 रन ही बना पाए.
कप्तान के लिए इस तरह की भाषा?
टेम्बा बवुमा के लिए इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करना क्या सही है? इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ चुकी है. बवुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका की टीम ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने कई बार साउथ अफ्रीका के लिए कमाल की बल्लेबाजी करते हुए मैच जिताऊ पारियां खेली हैं. अब तक खेले 64 टेस्ट मैचों की 110 पारियों में उन्होंने 3708 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक भी निकले हैं.