Champions Trophy 2025: यूं ही चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत गई टीम इंडिया, रोहित शर्मा ने किया था बड़ा ‘त्याग’
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया यू ही नहीं चैंपियन बनी थी. भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में बड़ा त्याग किया था. आईसीसी के मिली वर्ल्ड कप में रोहित ने हैमस्ट्रिंग इंजरी के बावजुद मैदान पर उतरे थे और टीम को चैंपियन बनाया था. खिताब जीतने के चार महिने बाद इस बात का खुलासा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर..
Champions Trophy 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बीच में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर जतिन परांजपे ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि हिटमैन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान हैमस्ट्रिंग की चोट से जूझ रहे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में खेला और भारत को चैंपियन बनाया. फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में रोहित शर्मा ने कमाल का प्रदर्शन किया था. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में रोहित ने 83 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी. पूरे टूर्नामेंट के दौरान रोहित शर्मा ने 5 मैच में 180 रन बनाए थे. वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी थे.
SALUTE TO CAPTAIN ROHIT SHARMA. 🫡
— Tanuj (@ImTanujSingh) July 20, 2025
Jatin Paranjape confirms Rohit Sharma was suffering a hamstring injury during the Champions Trophy 2025 – But still Rohit played the entire CT & led India to victory, and he was also the POTM in the final."
– What an Inspiration, Hitman! 🙇 pic.twitter.com/5wyFfCRFud
टी20 और टेस्ट से ले चुके हैं संन्यास
रोहित शर्मा ने पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने के बाद टी20 फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. टी20 से संन्यास के करीब एक साल बाद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से भी रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया. आईपीएल 2025 के बीच में ही उन्होंने टेस्ट फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था. रोहित शर्मा अब भारत के लिए सिर्फ एकदिवसीय क्रिकेट में खेलते हुए दिखाई देंगे.
रोहित शर्मा का इंटरनेशनल करियर
रोहित शर्मा के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 4301 रन, 159 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 4231 रन और 273 एकदिवसीय मैचों में 11,168 रन बनाए हैं. तीनों फॉर्मेट में रोहित के नाम 49 शतक दर्ज है. रोहित शर्मा ने अपनी कप्तानी में भारत को दो बार आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तक पहुंचाया लेकिन दोनों बार भारत को हार का सामना करना पड़ा. वहीं एक साल के भीतर रोहित ने अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब दिला दिया.