स्टार स्पोर्ट्स के फेमस एंकर और टीवी प्रेजेंटर जतिन सप्रू सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर चर्चाओं का कारण बने हुए हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से एक पोस्ट साझा किया है जिससे ऐसा लग रहा है कि उनके और पूर्व भारतीय स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह के बीच चीजें ठीक नहीं चल रही हैं. टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी में जीत हासिल करने के एक दिन बाद उन्होंने ये पोस्ट किया है. इसके बाद हरभजन सिंह ने भी उनके इस पोस्ट पर रिप्लाई किया. आइए आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला
जतिन सप्रू और हरभजन के बीच विवाद
जतिन सप्रू ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए उसमें हरभजन सिंह पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने लिखा, “पूरे सम्मान के साथ, यह संबंधित अथॉरिटी से मेरा विनम्र अनुरोध है कि आगे से मुझे भज्जी सर के साथ पार्टनर ना बनाएं. उन्होंने मुझे बोलने का मौका ही नहीं दिया. मुझे नहीं लगता कि यह उचित है.”
हरभजन सिंह ने भी इसके जवाब में रिप्लाई करते हुए लिखा “जतिन का ये एलिगेशन की मैंने उसे कुछ बोलने नहीं दिया. ये बिल्कुल झूठ है. मैं हमारी फुटेज पब्लिक करने की अपील करता हूं. ताकी सारा सच लोगों तक पहुंच सके.”
विवाद का नहीं हुआ खुलासा
दोनों के बीच इस विवाद के पीछे की वजह क्या है इस बात का अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है. पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कई लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं तो वहीं कई लोग इसे ऐड भी बता रहे हैं. स्टार के पैनल में दोनों ही बीचे काफी समय से एक दूसरे के साथ बैठते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी में भी दोनों एक साथ ही कमेंट्री कर रहे थे.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: 3 टीमों को चैंपियन बनाने वाला भी नहीं बदल पाया RCB की किस्मत, इस बार MI में दिखाएगा जलवा