Champions Trophy 2025: पाकिस्तान में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की शुरूआत हो रही है. सभी देशों की टीमें इस समय इस आईसीसी टूर्नामेंट को लेकर तैयारियों में जुटी हुई हैं. हर बार इस टूर्नामेंट में कई नए रिकॉर्ड बनकर सामने आते हैं. इसी बीच चैंपियंस ट्रॉफी में एक गेंदबाज का एक रिकॉर्ड ऐसा भी है जो कि आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.
चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक केवल एक ही गेंदबाज है जो कि हैट्रिक ले पाया है. साल 2006 में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में इस गेंदबाज ने अपनी घातक रफ्तार के दम पर हर बल्लेबाज को परेशान करते हुए शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया था. आइए आपको भी बताते हैं कि कौन ये है ये घातक गेंदबाज…
चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक लेने वाला गेंदबाज
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में अब तक केवल एक ही गेंदबाज है जिसने हैट्रिक ली है. साल 2006 में हुए इस टूर्नामेंट में वेस्ट इंडीज के तेज गेंदबाज जेरोम टेलर ने घातक तेज गेंदबाजी करते हुए हैट्रिक ली थी. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए टेलर ने ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.
इस मुकाबले में टेलर ने माइकल हसी, ब्रेट ली और ब्रैड हॉग के लगातार तीन गेंदों में विकेट लेते हुए इतिहास रच दिया था. इसी के साथ आपको बता दें टेलर वेस्ट इंडीज के लिए वनडे क्रिकेट के हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज भी हैं. अब तक कोई दूसरा गेंदबाज नहीं है जिसने चैंपियंस ट्रॉफी में हैट्रिक ली हो. इस बार होने वाले इस टूर्नामेंट में ये रिकॉर्ड टूट सकता है.
19 फरवरी से होगा टूर्नामेंट का आगाज
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन किया जा रहा है. इससे पहले साल 2017 में ये टूर्नामेंट हुआ था जिसमें पाकिस्तान ने खिताब पर कब्जा किया था. भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सेमीफाइनल मुकाबले में पाक के खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी. इस बार टूर्नामेंट में सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान से बाहर दुबई में खेलने वाली है.
ये भी पढ़िए- ‘पर्दे के पीछे बहुत ज्यादा ड्रामा’, Harbhajan Singh ने ‘ड्रेसिंग रूम कांड’ पर टीम इंडिया को दी ये नसीहत