क्रिकेट के टेस्ट फॉर्मेट में भले ही टीम इंडिया के लिए पिछले कुछ महीने अच्छे ना गए हों. भले ही भारतीय क्रिकेट टीम को घर पर न्यूज़ीलैंड और फिर ऑस्ट्रेलिया में जाकर शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा हो. फिर भी आईपीएल सीजन-18 के बाद होने वाले टीम इंडिया के इंग्लैंड दौरे को लेकर इंग्लिश खेमा डरा हुआ है. दरअसल जून महीने से शुरू हो रहे इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट की सीरीज़ खेलेगी. ये सीरीज़ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले साइकिल में भारत और इंग्लैंड दोनों की पहली लेकिन बेहद अहम सीरीज़ रहेगी. इसी सीरीज़ को लेकर अब इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज़ जो रूट ने कुछ भविष्यवाणी कर दी हैं, जिसे भारतीय टीम के लिए अच्छी बात कहा जा सकता है.

रूट ने माना मुश्किल होगी लड़ाई
वैसे भारतीय टीम के आगामी इंग्लैंड दौरे की टीम और कप्तान को लेकर अभी भी कुछ साफ नहीं है. लेकिन जो रूट मानते हैं कि भारत के खिलाफ सीरीज में इंग्लैंड को पूरी ताकत से उतरना होगा. जहां गलती की कोई भी गुंजाइश नतीजे को मेजबानों के खिलाफ ले जा सकती है. स्काई स्पोर्ट्स को दिए अपने इंटरव्यू में रूट ने कहा है कि, ‘हम घर पर अपनी परिस्थितियों में अच्छे हैं, लेकिन जब भारत जैसी मजबूत टीम 5 मैचों की सीरीज के लिए आती है तो कोई छुपने की जगह नहीं होती. यह एक लंबी और कठिन लड़ाई होगी. हमें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा और मैच जीतने वाली पारियां बार-बार खेलनी होंगी.’

फॉर्म और पूरी क्षमता में भारत खतरनाक’
जो रूट इंग्लैंड की मौजूदा टीम में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं, उनके नाम भारत के खिलाफ रनों का अंबार भी है. ऐसे में भारतीय टीम को लेकर उनकी टिप्पणी की खासी अहमियत है. पिछले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के साइकल में भारतीय टीम तीसरे स्थान पर रही. अगर न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत का प्रदर्शन अच्छा होता तो टीम इंडिया का लगातार तीसरा डबल्यूटीसी फाइनल खेलना भी तय था.
पिछले दौरे पर छाई थी टीम इंडिया
2021-22 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, तब सीरीज़ 2-2 से बराबरी पर खत्म हुई थी. यही वजह है कि रूट इस बात को मान रहे हैं कि पूरी क्षमता में इस बार भी टीम इंडिया को हराना आसान नहीं होगा. रूट ने कहा, ‘भारतीय टीम जब अपनी पूरी क्षमता में होती है, तो वह विपक्षी टीम की गलतियों का पूरा फायदा उठाती है. इसलिए इंग्लैंड को इस चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार रहना होगा. हमारी टीम हर परिस्थिति के लिए तैयार हो रही है. हम अपनी ताकत और रणनीति पर काम कर रहे हैं ताकि भारत जैसी मजबूत टीम का डटकर सामना कर सकें.’
आंकड़ों में इंग्लैंड का पलड़ा भारी
आंकड़ों की बात करें तो इंग्लैंड में खेलते हुए भारतीय टीम के लिए हालात और भी मुश्किल होते रहे हैं. भारत और इंग्लैंड टेस्ट फॉर्मेट में तक 136 टेस्ट खेल चुके हैं. जिसमें भारत ने 35 जबकि इंग्लैंड ने 51 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा दोनों के बीच 50 टेस्ट मैच ड्रॉ रहे हैं. इसके अलावा इंग्लैंड में भारत टीम आज तक कुल 9 टेस्ट ही जीत पाई है. वैसे जो रूट की निगाहें भारत के अलावा इसी साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली ऐशेज़ सीरीज़ पर भी हैं. जिसे उन्होंने अपने लिए अगला लक्ष्य निर्धारित कर दिया है.
With the India series on the horizon and the Ashes looming, Joe Root is ready for a crucial period of Test cricket 💪
— ICC (@ICC) March 29, 2025
More ➡️ https://t.co/8dYDIOWYXC pic.twitter.com/Hnatd5Rn6K
टीम इंडिया ने बदला है अंदाज़
टेस्ट क्रिकेट में भारतीय टीम की फॉर्म जैसी भी हो, एक सच्चाई ये भी है कि पिछले कुछ सालों में टीम इंडिया ने विदेशी कंडीशंस में अपने खेल का अंदाज़ पूरी तरह से बदला है. इंग्लिश टीम का आक्रामक बैज़बॉल अगर ‘खतरनाक’ है तो भारतीय खेमे के पास भी रोहित और विराट के अनुभव के अलावा गिल, यशस्वी और नीतीश रेड्डी जैसे बल्लेबाज़ हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी में भी ये टक्कर बराबरी की दिखती है. हैरानी नहीं कि जो रूट ने सीरीज़ से पहले ही ऐसा बयान दे दिया है. जिसे एक स्पष्ट संकेत माना जा सकता है कि इंग्लैंड उन्हें हल्के में लेने के मूड में नहीं है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025, DC vs SRH Dream Team: इन 11 खिलाड़ियों से बनाएं ड्रीम टीम, जानें बेस्ट कप्तान और उपकप्तान