Joe Root: भारत के खिलाफ जो रूट ने रचा इतिहास, एक सेंचुरी से बनाए 5 बड़े रिकॉर्ड
Joe Root: लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक शानदार शतक जड़ दिया है. यह रूट के करियर का 37वां टेस्ट शतक है. इसी के साथ रूट ने 5 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं.

Joe Root Century Records: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स के मैदान पर एक और शतक जड़ दिया है. भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में रूट ने एक बार फिर अपनी क्लास दिखाई और शतक ठोक इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवाया. रूट ने तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन की शुरुआत 99 रनों के साथ की थी और पहली ही गेंद पर चौका लगाकरा अपना शतक पूरा किया.
यह रूट के करियर का 37वां टेस्ट शतक है. लॉर्ड्स टेस्ट की पहली पारी में रूट ने 199 गेंदों पर 104 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर आउट हुए. इस शतक के साथ ही रूट ने कई बड़े-बड़े दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है और रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी हैं. आइए एक नजर डालते हैं जो रूट के रिकॉर्ड्स पर.
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज
जो रूट अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में उन्होंने राहुल द्रविड़ और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया है. राहुल और स्मिथ ने अपने करियर में 36 टेस्ट शतक लगाए हैं. हालांकि, टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है, जिन्होंने अपने करियर में कुल 51 टेस्ट शतक जमाया था. उनके बाद जैक्स कैलिस ने 45, रिकी पोंटिंग ने 41 और कुमार संगकारा ने 38 शतक शतक लगाए हैं.
- 51 – सचिन तेंदुलकर
- 45 – जैक्स कैलिस
- 41 – रिकी पोंटिंग
- 38 – कुमार संगकारा
- 37* – जो रूट
A splendid knock from Joe Root as he brings up his eighth Test century at Lord's 👏#WTC27 #ENGvIND 📝: https://t.co/0NCkPJe9tS pic.twitter.com/QiHk4XRXfA
---Advertisement---— ICC (@ICC) July 11, 2025
लॉर्ड्स में आठ शतक ठोकने वाले इकलौते बल्लेबाज
जो रूट लॉर्ड्स के राजा कहे जाते हैं और उनके नाम इस मैदान पर सबसे ज्यादा शतक और सबसे ज्यादा रन हैं. यह रूट का लॉर्ड्स में आठवां शतक है. इसी के साथ वह लॉर्ड्स में आठ शतक लगाने वाले पहले और इकलौते बल्लेबाज हैं. इस मामले में उनके बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन का नाम आता है, जिन्होंने लॉर्ड्स में 6 शतक लगाए हैं, जिन्हें रूट काफी पहले ही पीछे छोड़ चुके हैं.
- जो रूट – 8
- माइकल वॉन – 6
- ग्राहम गुच – 6
- केविन पिटरसन – 5
- एंड्रयू स्ट्रॉस – 5
भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज
यह जो रूट का भारत के खिलाफ 11वां शतक है. इसी के साथ रूट ने भारत के खिलाफ एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. रूट अब भारत के खिलाफ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ की बराबरी कर ली है.
- 11- स्टीव स्मिथ
- 11 – जो रूट
टेस्ट में एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक वाले छठे बल्लेबाज
इस शतक के साथ ही जो रूट टेस्ट में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक लगाने वालों की लिस्ट में छठे नंबर पर पहुंच गए हैं. रूट ने भारत के खिलाफ 11वां शतक लगाकर ये उपलब्धि हासिल की है. इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी कर ली है. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 शतक जड़ा था.
भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज
इस शानदार पारी के दौरान जो रूट ने भारत के खिलाफ एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है. रूट भारत के खिलाफ 3000 टेस्ट रन पूरे करने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने अब तक भारत के खिलाफ खेले 33 मैचों की 60 पारियों में कुल 3059 रन बनाए हैं. उनसे पहले कोई और बल्लेबाज ये कारनामा नहीं कर सका था.
- जो रूट – 3059*
- रिकी पोंटिंग – 2555
- एलिस्टर कुक – 2431
- स्टीव स्मिथ – 2356
- क्लाइव लियोड – 2344
𝑨𝒏𝒐𝒕𝒉𝒆𝒓 Joe Root 💯
— England Cricket (@englandcricket) July 11, 2025
Your fix of batting ASMR 🔉🥰 pic.twitter.com/tGBkYSQxmy