---Advertisement---

 
क्रिकेट

पोंटिंग-कैलिस को छोड़ा पीछे, अब ‘गॉड’ के रिकॉर्ड पर नजरें, जो रूट बनेंगे टेस्ट क्रिकेट के नए बादशाह!

IND vs ENG: भारत के खिलाफ मैनचेस्टर में टीम इंडिया के खिलाफ जो रूट ने यादगार पारी खेली. इस पारी के दम पर उन्होंने टेस्ट क्रिकेट के कई महानतम खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा और अब उनकी नजरें क्रिकेट के गॉड के रिकॉर्ड पर हैं. पढ़िए पूरी खबर

Joe Root
Joe Root

IND vs ENG: इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने भारत के खिलाफ सीरीज में कमाल के रंग में नजर आ रहे हैं. मौजूदा समय में अगर टेस्ट क्रिकेट में देखें तो शायद ही उनसे बेहतर कोई बल्लेबाज होगा. भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वो इस बात को साबित भी कर रहे हैं. उन्होंने मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में भारत के खिलाफ 12वां शतक जड़ा और वो ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उनसे पहले भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कोई भी बल्लेबाज ऐसा नहीं कर पाया है. इसी के साथ वो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले रिकी पोंटिंग और जैक कैलिस जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ चुके हैं.

रूट से आगे अब केवल क्रिकेट ‘गॉड’

जो रूट ने मैनचेस्टर में अपने टेस्ट करियर की सबसे यादगार पारी खेली. इस एक पारी में ही उन्होंने क्रिकेट जगत के कई महान बल्लेबाजों को टेस्ट क्रिकेट में रन के मामले में पीछे छोड़ दिया. जब वो इस मैच में खेलने के लिए उतरे तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रनों के मामले में छठे नंबर पर थे और अब वो इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने पहले राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़, फिर जैक कैलिस को पछाड़ा और अब रिकी पोंटिंग को पछाड़ नंबर 2 की कुर्सी हथिया ली है. 

---Advertisement---

सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड पर रूट की नजरें

टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. उनके नाम 15, 921 रन दर्ज हैं तो वहीं रूट के अब 13,379 रन हो गए हैं. 34 साल के हो चुके जो रूट के पास अभी भी लगभग 4 साल का टेस्ट करियर बचा हुआ है. ऐसे में अगर उनकी रन बनाने की रफ्तार इसी तरह से बनी रही तो वो क्रिकेट के गॉड सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड भी तोड़ देंगे. उनके नाम टेस्ट करियर में 38 शतक हो चुके हैं और तेंदुलकर के नाम 51 शतक हैं. ऐसे में वो ये दोनों ही रिकॉर्ड भविष्य में अपने नाम कर सकते हैं. 

ये भी पढ़िए- ZIM vs SA U 19 Youth ODI: यूथ ODI में 18 साल के इस खिलाड़ी का ‘धमाका’, दोहरा शतक जड़ रच डाला इतिहास

---Advertisement---

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.