क्यों इस खास गेंदबाज की वापसी का इंतजार कर रहा इंग्लैंड? दूसरे मैच से बढ़ाएगा टीम इंडिया की मुश्किलें
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में इंग्लिश टीम के शानदार तेज गेंदबाज की एंट्री हो सकती है. ऐसे में ये गेंदबाज टीम इंडिया के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकती हैं. तो चलिए आपको भी बताते हैं कि हम किस गेंदबाज की बात कर रहे हैं और ऐसा क्यों कह रहे हैं.

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला लीड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. मैच पांचवें दिन के खेल तक पहुंच चुका है और दोनों टीमों के बीच कांटे का मुकाबला देखा जा रहा है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस मैच की दोनों पारियों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए बोर्ड पर रन लगाए और मैच में स्थिति को मजबूत किया. सीरीज का दूसरा मुकाबला एजबेस्टन के मैदान पर खेला जाएगा. लीड्स में इंग्लैंड की गेंदबाजी पूरे रंग में नजर नहीं आई क्योंकि टीम में अनुभवी गेंदबाजों की काफी कमी है. पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड के गेंदबाजी लाइन अप को देखें तो क्रिस वोक्स और बेन स्टोक्स सबसे अनुभवी गेंदबाज नजर आ रहे हैं. उनके अलावा ब्रायडन कार्स और जोश टंग का करियर ज्यादा लंबा नहीं है. दूसरे टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में एक घातक गेंदबाज की वापसी होने जा रही है. कौन है ये गेंदबाज और क्यों इसकी वापसी को इतना खास माना जा रहा है आइए आपको भी बताते हैं.
आर्चर की वापसी बनेगी टीम इंडिया के लिए परेशानी
इंग्लैंड के धाकड़ तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं. इस सीरीज के लिए जब टीम की घोषणा की गई थी तो मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर उपलब्ध नहीं थे. दोनों इंजरी के चलते टीम में शामिल नहीं हो पाए थे. सामने आ रही खबरों के अनुसार अब आर्चर रेड बॉल क्रिकेट में वापसी के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और काउंटी चैम्पियनशिप का मैच खेलते हुए नजर आ सकते हैं. इस मैच के बाद वो एजबेस्टन में टीम इंडिया के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी खेलते हुए दिखाई देंगे.
Look who’s back in whites 👀
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) June 23, 2025
Jofra Archer is playing first-class cricket for the first time since May 2021 – Test comeback on its way? pic.twitter.com/FlXjnk3P2r
जोफ्रा आर्चर का टीम इंडिया के खिलाफ प्रदर्शन
इंग्लैंड में गेंदबाजी करते हुए जोफ्रा आर्चर और भी ज्यादा खतरनाक गेंदबाज नजर आते हैं उन्होंने अब तक इंग्लैंड में 8 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 30 विकेट झटके हैं. भारत के खिलाफ अभी तक टेस्ट में उनको ज्यादा खेलने का मौका नहीं मिला है. खेले 2 मैचों में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए हैं. रेड बॉल क्रिकेट में उनके प्रदर्शन की बात करें तो अब तक खेले 13 मैचों में वो 42 विकेट हासिल कर चुके हैं. भारत के खिलाफ अगर वो दूसरे मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो टीम इंडिया के लिए खतरे की घंटी बज जाएगी.
Jofra Archer in County today: 14-6-28-1.
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 23, 2025
This means most likely he will play the 2nd Test against India. pic.twitter.com/SfmVVl7F8P
गेंदबाजों की इंजरी से परेशान इंग्लिश टीम
इंग्लैंड की टीम इस सीरीज में भारत के खिलाफ अपनी पूरी क्षमता के साथ नहीं खेल रही है. टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज इंजरी के चलते सीरीज से बाहर हैं. मार्क वुड, गस एटकिंसन, ओली स्टोन और जोफ्रा आर्चर जैसे अनुभवी गेंदबाज इंजरी के चलते नहीं खेल पा रहे हैं. गस एटकिंसन ने टेस्ट क्रिकेट में टीम के लिए बीते कुछ महीनों में शानदार गेंदबाजी की है लेकिन इस सीरीज से कुछ दिनों पहले ही वो इंजर्ड हो गए. इसके अलावा मार्क वुड घुटने की चोट से परेशान हैं और सर्जरी के बाद रीहैब कर रहे हैं. आर्चर अब अंगूठे की चोट से उभर चुके हैं और अगर दूसरे मैच में खेलते हैं तो टीम इंडिया के लिए परेशानी का सबब बन सकते हैं.
ये भी पढ़िए- लीड्स में खेली गई Rishabh Pant की पारी क्यों है खास? इस बार नहीं दोहराई पुरानी गलती