---Advertisement---

 
क्रिकेट

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज से पहले बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी

इंग्लैंड टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर बाहर हो गए हैं.

jofra archer

इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 मई से शुरु होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं. अंगूठे की चोट के चलते वह इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. हाल ही में आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए दिखे थे. उनकी जगह पर ल्यूक वुड को टीम में शामिल किया गया है.

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा, “जोफ्रा आर्चर अंगूठे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ ODI सीरीज से बाहर हो गए हैं. आने वाले कुछ दिनों मेडिकल टीम द्वारा उनका फिर से मूल्यांकन किया जाएगा, जिससे यह पता चल सके कि वह कब तक खेल के मैदान पर वापसी कर सकते हैं.”

---Advertisement---

आईपीएल में आर्चर को लगी थी चोट

जोफ्रा आर्चर को आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलते हुए 4 मई को अंगूठे में चोट लगी थी. उन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में कुल 12 मुकाबले खेले, जिसें 39.18 की औसत और 9.47 की इकॉनमी से 11 विकेट झटके थे. राजस्थान रॉयल्स 18वें सीजन के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. राजस्थान को 14 मैचों में से 4 मैच में ही जीत मिली.

---Advertisement---

वनडे सीरीज के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड की टीम अपने घर पर 29 मई को पहला वनडे खेलेगी। इसके बाद 1 और 3 जून को सीरीज के बचे हुए वनडे मैच खेले जाएंगे।

वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम

हैरी ब्रूक (कप्तान), ल्यूक वुड, गस एटकिंसन, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर, ब्रायडन कार्से, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, साकिब महमूद, मैथ्यू पॉट्स, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट, जेमी स्मिथ.

ये भी पढ़ें:- इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को मिली गुड न्यूज़, टेस्ट सीरीज़ से बाहर होगा 156.6 किमी का तूफान?

HISTORY

Written By

Vikash Jha


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.