John Cena Post Virat Kohli Photo: आईपीएल 2025 के बीच डब्ल्यूडब्ल्यूई (WWE) के दिग्गज जॉन सीना ने आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कर सनसनी मचा दी है. विराट की तस्वीर शेयर कर सीना ने बता दिया है कि वो किंग कोहली के कितने बड़े फैन हैं. सीना ने अपनी सोशल मीडिया पर कोहली की जो तस्वीर शेयर की है, उसमें कोहली सीना के ‘सिग्नेचर यू कांट सी मी पोज’ में दिख रहे हैं. सीना ने बिना किसी कैप्शन के इस तस्वीर को शेयर की है.
View this post on Instagram---Advertisement---
आरसीबी ने भी शेयर की थी तस्वीर
क्रिकेट और WWE की दुनिया के प्रशंसकों को खुश करने वाला यह पल कुछ दिनों पहले ही कोहली द्वारा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा शेयर किए गए एक वीडियो में अपनी टी20 वर्ल्ड कप रिंग को दिखाने के बाद आया था. सीना ने यह तस्वीर शेयर की, जो वानखेड़े स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबले से पहले लिए गए वीडियो की एक सीरीज में से एक थी. कोहली ने तस्वीर में अपनी 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली रिंग दिखाई.
In a league of his own! 👑 pic.twitter.com/oo3UlZ1qyI
---Advertisement---— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) April 8, 2025
दुनियाभर में विराट कोहली की लोकप्रियता
क्रिकेट की दुनिया के सबसे ज्यादा पहचाने जाने वाले एक्टिव खिलाड़ियों में से एक होने के कारण कोहली की लोकप्रियता उन देशों तक भी पहुंच गई है, जहां क्रिकेट को उतना पसंद नहीं किया जाता. जॉन सीना ने कोहली की जो तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, उस पर अब तक 2,14,755 लाइक्स आ चुके हैं. यूजर्स इस पोस्ट पर कमेंट्स भी कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स दे रहे प्रतिक्रिया

एक यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, ‘गोट’ ने ‘गोट’ को पहचाना. वहीं एक दूसरे यूजर्स ने लिखा, जॉन सीना इस साल अपना 17वां टाइटल जीत जितेंगे और आरसीबी इस साल अपना पहला खिताब जीतेगा. एक अन्य यूजर्स ने विराट कोहली टैग करते हुए दिल वाली इमोजी शेयर की है.
जॉन सीना के पास बड़ा मौका
यह पहली बार नहीं है जब सीना ने कोहली की तस्वीर पोस्ट की है, लेकिन पोस्ट की टाइमिंग ने इसे खास बना दिया है. इस बीच, सीना की जर्नी जारी है. 20 अप्रैल को नेवादा में रेसलमेनिया 41 में उनका सामना कोडी रोड्स से होगा. वहां जीत से सीना 17 बार के विश्व चैंपियन बन जाएंगे, जो वर्तमान में रिक फ्लेयर के साथ उनका रिकॉर्ड है.
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: CSK के खराब प्रदर्शन की वजह आई सामने, धोनी के इस रिकॉर्ड ने बढ़ाई टीम की टेंशन