---Advertisement---

 
क्रिकेट

फिर गरजा जोस बटलर का बल्ला, इस लीग में मचाई तबाही, टी20 में हासिल की ये ऐतिहासिक उपलब्धि

T20 Blast 2025: इंग्लैंड के आतिशी बल्लेबाज इन दिनों टी20 ब्लास्ट लीग में अपना दम दिखा रहे हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टी20 क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. इसी के साथ वो क्रिस गेल और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं.

Jos Buttler
Jos Buttler

T20 Blast 2025: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट लीग में उन्होंने एक बार फिर से अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कमाल की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जो कि विश्व क्रिकेट में अब तक 6 खिलाड़ी ही कर पाए थे. विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में अब जोस बटलर का नाम भी शुमार हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में.

टी20 क्रिकेट में पूरे किए 13 हजार रन

टी20 ब्लास्ट लीग में गुरुवार को लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच मैच खेला गया. इस मैच में जोस बटलर ने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए आतिशी पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले. इस पारी में उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं और ऐसा कारनामा करने वाले वो केवल दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज हैं. ये उनके करियर का 457 वां टी20 मुकाबला था. 

टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज

टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब जोस बटलर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिस गेल का नाम है तो वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. यहां देखिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज

क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 14562 रन

कायरन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 13854 रन

एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 13814 रन

शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 13571 रन

विराट कोहली (भारत) – 13543 रन

डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 13395 रन

जोस बटलर (इंग्लैंड)- 13046 रन

हाल ही में छोड़ी इंग्लैंड की व्हाइट बॉल कप्तानी

चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम की कप्तान छोड़ दी थी. अब वो केवल बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े हैं. इसके अलावा को दुनियाभर की टी20 लीग में हिस्सा लेते रहते हैं. अब तक उन्होंने टी20 करियर में 457 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 35.74 की शानदार औसत के साथ 13,046 रन दर्ज हैं. इस दौरान वो 8 शतक और 93 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं. 

ये भी पढ़िए- ENG vs IND: मोहम्मद सिराज के बाद इस भारतीय पर चला ICC का चाबुक, मिली बड़ी सजा

HISTORY

Written By

Nikhil Shukla


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.