फिर गरजा जोस बटलर का बल्ला, इस लीग में मचाई तबाही, टी20 में हासिल की ये ऐतिहासिक उपलब्धि
T20 Blast 2025: इंग्लैंड के आतिशी बल्लेबाज इन दिनों टी20 ब्लास्ट लीग में अपना दम दिखा रहे हैं. उन्होंने ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए टी20 क्रिकेट में एक बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है. इसी के साथ वो क्रिस गेल और विराट कोहली के क्लब में शामिल हो गए हैं.

T20 Blast 2025: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जोस बटलर अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इंग्लैंड में खेली जा रही टी20 ब्लास्ट लीग में उन्होंने एक बार फिर से अपने चिरपरिचित अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा दी. लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए उन्होंने कमाल की पारी खेली और अपनी टीम को जीत दिलाई. अपनी इस पारी के दम पर उन्होंने एक ऐसा मुकाम हासिल कर लिया है जो कि विश्व क्रिकेट में अब तक 6 खिलाड़ी ही कर पाए थे. विराट कोहली और क्रिस गेल जैसे खिलाड़ियों की लिस्ट में अब जोस बटलर का नाम भी शुमार हो चुका है. आइए आपको भी बताते हैं उनके इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के बारे में.
Player. 😎🔥 @josbuttler
Last night, Jos Buttler became only the second English player to pass 13,000 career T20 runs. 🌹👏
⚡ #StrikeTogether pic.twitter.com/DoJgpKu66n---Advertisement---— Lancashire Lightning (@lancscricket) July 18, 2025
टी20 क्रिकेट में पूरे किए 13 हजार रन
टी20 ब्लास्ट लीग में गुरुवार को लंकाशायर और यॉर्कशायर के बीच मैच खेला गया. इस मैच में जोस बटलर ने लंकाशायर की तरफ से खेलते हुए आतिशी पारी खेली. उन्होंने 46 गेंदों का सामना करते हुए 77 रनों की तूफानी पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले. इस पारी में उन्होंने टी20 क्रिकेट में अपने 13 हजार रन भी पूरे कर लिए हैं और ऐसा कारनामा करने वाले वो केवल दूसरे इंग्लिश बल्लेबाज हैं. ये उनके करियर का 457 वां टी20 मुकाबला था.
Jos Buttler delivers in the Roses clash 💥
A composed 77 off 46 helps Lancashire seal the clash by 21 runs 👊#VitalityBlast #LANvYOR #JosButtler pic.twitter.com/n1ahd5Ibt2---Advertisement---— FanCode (@FanCode) July 17, 2025
टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में अब जोस बटलर सातवें नंबर पर पहुंच गए हैं. इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिस गेल का नाम है तो वहीं विराट कोहली इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं. यहां देखिए टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बल्लेबाज
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 14562 रन
कायरन पोलार्ड (वेस्टइंडीज) – 13854 रन
एलेक्स हेल्स (इंग्लैंड) – 13814 रन
शोएब मलिक (पाकिस्तान) – 13571 रन
विराट कोहली (भारत) – 13543 रन
डेविड वॉर्नर (ऑस्ट्रेलिया) – 13395 रन
जोस बटलर (इंग्लैंड)- 13046 रन
हाल ही में छोड़ी इंग्लैंड की व्हाइट बॉल कप्तानी
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने टीम की कप्तान छोड़ दी थी. अब वो केवल बतौर खिलाड़ी टीम के साथ जुड़े हैं. इसके अलावा को दुनियाभर की टी20 लीग में हिस्सा लेते रहते हैं. अब तक उन्होंने टी20 करियर में 457 मैच खेले हैं जिसमें उनके नाम 35.74 की शानदार औसत के साथ 13,046 रन दर्ज हैं. इस दौरान वो 8 शतक और 93 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.