जोस बटलर ने टी20 क्रिकेट में रच दिया इतिहास, बाबर आजम को पीछे छोड़ एलीट लिस्ट में हुए शामिल
The Hundred: इंग्लैंड के धाकड़ टी20 बल्लेबाज जोस बटलर इन दिनों द हंड्रेड में अपना दम दिखा रहे हैं. उन्होंने एक कमाल की अर्धशतकीय पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया है. इस पारी के दम पर उन्होंने बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है और एलीट लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

The Hundred: इंग्लैंड में इन दिनों टी20 क्रिकेट की धूम देखने को मिल रही है. द हंड्रेड में दुनियाभर के क्रिकेटर अपना दम दिखा रहे हैं. 13 अगस्त को वेल्श फायर और मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के बीच खेले गए मुकाबले में जोस बटलर ने अपनी कमाल की पारी के दम पर इतिहास रच दिया. पाकिस्तान के बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए उन्होंने एक एलीट लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. इस लिस्ट में अब वो विराट कोहली और डेविड वॉर्नर के बाद तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. क्या है ये रिकॉर्ड आइए आपको भी बताते हैं.
Enjoy this gorgeous Jos Buttler six 6️⃣#TheHundred pic.twitter.com/yXb2rhO8qV
---Advertisement---— The Hundred (@thehundred) August 13, 2025
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक
जोस बटलर ने वेल्श फायर के खिलाफ खेलते हुए अपने टी20 करियर का 94वां अर्धशतक जड़ा. इसके लिए उन्होंने 436 पारियों में बल्लेबाजी की है. उन्होंने बाबर आजम को पीछे छोड़ते हुए अब इस लिस्ट में तीसरा स्थान हासिल कर लिया है. बाबर के नाम 309 पारियों में 93 अर्धशतक हैं. डेविड वॉर्नर के नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड है तो वहीं किंग कोहली दूसरे नंबर पर हैं. पूरी लिस्ट आप यहां देख सकते हैं.
टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज
113 – डेविड वॉर्नर, ऑस्ट्रेलिया (418 पारी)
105 – विराट कोहली, भारत (397 पारी)
94 – जोस बटलर, इंग्लैंड (436 पारी)
93 – बाबर आजम, पाकिस्तान (309 पारी)
88 – क्रिस गेल, वेस्टइंडीज (455 पारी)
बटलर की पारी गई बेकार
जोस बटलर ने इस मैच में धमाकेदार बल्लेबाजी जरूर की लेकिन इसके बाद भी उनकी टीम को हार का सामना करना पड़ा. लक्ष्य का पीछा करने उतरी मैनचेस्टर ऑरिजिनल्स के लिए बटलर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए ताबड़तोड़ 57 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 2 गगनचुंबी छक्के जड़े और 6 चौके भी लगाए. उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज रंग में नजर नहीं आया. 138 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम महज 112 रनों पर ही सिमट गई और 25 रनों से मैच गंवा दिया.